ETV Bharat / state

मऊः काशीराम आवास योजना में बने मकानों से जिलाधिकारी ने हटवाया अवैध कब्जा - मायवती सरकार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास पर कब्जा कर रखा था. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई लोगों ने की थी. जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की.

आवास से हटा गया अवैध कब्जा.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 5:03 PM IST

मऊः जिले में काशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जें से आवास को मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को आवास आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया.

जानकारी देते डीएम.

क्या है मामला-

  • काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था.
  • इसकी शिकायत कई लोगों ने जिलाधिकारी से की थी, जिसका डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
  • जिले के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने हैं.
  • वहीं अभी भी इमिलियां में बने आवासों पर लोगों कब्जा बरकरार है.
  • जिलाधिकारी ने कहा उसे भी जल्द खाली करा लिया जाएगा.
  • साथ जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द आवास का आवंटन हो जाए.

इसे भी पढ़ेः- उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

बता दें कि काशीराम के नाम से गरीबों के लिए आवास योजना की शुरूआत मायावती के शासन काल से की गई. लेकिन सपा सरकार आने के बाद यह आवास बन कर सिर्फ शहरों की सोभा बढ़ा रहे थे.

मऊः जिले में काशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जें से आवास को मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को आवास आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया.

जानकारी देते डीएम.

क्या है मामला-

  • काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था.
  • इसकी शिकायत कई लोगों ने जिलाधिकारी से की थी, जिसका डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
  • जिले के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने हैं.
  • वहीं अभी भी इमिलियां में बने आवासों पर लोगों कब्जा बरकरार है.
  • जिलाधिकारी ने कहा उसे भी जल्द खाली करा लिया जाएगा.
  • साथ जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द आवास का आवंटन हो जाए.

इसे भी पढ़ेः- उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

बता दें कि काशीराम के नाम से गरीबों के लिए आवास योजना की शुरूआत मायावती के शासन काल से की गई. लेकिन सपा सरकार आने के बाद यह आवास बन कर सिर्फ शहरों की सोभा बढ़ा रहे थे.

Intro:मऊ - जिले में काशीराम आवास में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही किया है। जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए कब्जें से काशीराम आवास को मुक्त कराया है। साथ ही आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया है।
Body:मान्यवर काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई लोगों ने किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए आवास को कब्जा मुक्त कराया है। इस मामलें पर जिलाधिकारी ने कहा कि काशीराम आवास में कुछ लोगों ने समय समय पर कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत मिली तो उनसे कब्जा मुक्ता कराया गया है। इसके साथ ही हम लोगों को पास 948 आवास है। नगर के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने है। इसके अलावा अभी इमिलियां में आवास पर कुछ लोगों का कब्जा है, उसे भी जल्द ही खाली कराया जायेगा। इसके बाद शिघ्र ही शासन के जो भी निर्देश है, उसके पात्रता के अनुसार आवंटन की कार्यवाही विज्ञापन के माध्यम से किया जायेगा।Conclusion:गौरतबल हो कि मान्यवर काशीराम के नाम से गरीबों के लिए आवास योजना की शुरुवात मायावती के शासन काल में शुरु किया गया था। लेकिन सपा सरकार आने के बाद यह आवास बन कर सिर्फ शहरों की सोभा बढा रहे है। लेकिन जिलाधिकारी ने इन आवासों से कब्जा हटवा कर आवंटन का कराने का फैसला किया है। जिससे इसके असली हकदारों को जल्दी अपने छत की छांव मिलेगी।

वाइट-1- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी (जिलाधिकारी मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.