मऊः जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी से हुए विवाद के बाद बौखलाए पति ने धारदार हथियार से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक शादी का बंधन तोड़ना चाहता था, जिसे पत्नी ने स्वीकार नहीं किया. घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये है मामला
हलधरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में शुक्रवार की सुबह हरिद्वार सिंह और पत्नी सरिता के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद पति ने शादी के बंधन को तोड़ने की कही तो पत्नी राजी नहीं हुई. इसी बात को लेकर पति तिलमिला उठा. गुस्साए पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर मार डाला.
साल 2009 में हुई थी शादी
हरिद्वार के पिता बासुकीनाथ सिंह ने बताया कि सुबह बहू और बेटे के बीच विवाद हुआ. इस दौरान बात रिश्ते को तोड़ने तक पहुंच गई. बहू नहीं राजी हुई तो बेटे ने धारदार हथियार से उसे मार डाला. बताया जा रहा है कि विवाद के समय सरिता का भाई राजेश सिंह भी मौके पर मौजूद था. मृत सरिता सिंह का मायका बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में है. वर्ष 2009 में सरिता की शादी हरिद्वार सिंह से हुई थी. उसका आठ वर्षीय पुत्र भी है.
डायल 112 पर हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हरिद्वार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पति-पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह मृतका का भाई भी विवाद के चलते घर पर ही था. भाई की मौजूदगी में ही हत्या हुई है. तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
सुशील घुले, एसपी