मऊः पूरे देश में पुलिस के जवान जनता के बीच रहकर उनसे लॉक डाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं. ऐसे में कोराना वायरस का संक्रमण पुलिस के जवानों में फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है इसलिए मऊ जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों को जागरुक किया. साथ ही जनता के बीच में रहकर किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है और खुद को कैसे सुरक्षित रखना है इसके बारे में भी जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में मेडिकल टीम ने पुलिस लाइन सभागार में जागरुकता कार्य़क्रम का आयोजन किया. जिसमें पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वह किस प्रकार से हाथ धोये, भीड़ में मास्क लगाकर जाये. साथ ही तमाम तरह की सावधानियां बरतने के उपाय समझाये गये. साथ ही यहा भी कहा गया कि घर पहुंचने पर ज्यादा से ज्यादा आइसोलेट रहने की कोशिश करें.