ETV Bharat / state

मऊ: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जागरूकता के लिये युवाओं से मांगे सुझाव - मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह

यूपी के मऊ में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने युवाओं के पसंद की एक पहल की है. इस पहल के तहत एक मिनट का वीडियो चैलेंज और सुझाव/मॉडल प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके लिए मऊ स्वास्थ्य विभाग भी युवाओं को जुड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है.

etv bharat
स्वास्थ्य विभाग.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:41 PM IST

मऊ: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने युवाओं के पसंद की एक पहल की है. इसे कोविड-19 जन पहल का नाम दिया गया है. इस पहल के तहत एक मिनट का वीडियो चैलेंज और सुझाव/मॉडल प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके लिए मऊ स्वास्थ्य विभाग भी युवाओं को जुड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत आठ जुलाई तक प्रविष्टियां मांगी गई हैं . 15 जुलाई को विजेताओं के नाम घोषित किये जाएंगे. सर्वोच्च प्रविष्टियां भेजने वालों को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों से इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया है.

वीडियो की समय सीमा एक मिनट

प्रतियोगिता के तहत कोविड-19 के विषय पर एक मिनट का वीडियो हिंदी में बनाकर भेजना है. यह वीडियो कोविड-19 की रोकथाम, घर और बाहर अपनाए जाने वाले सुरक्षा व्यवहार, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय, स्टिग्मा एवं भेदभाव को दूर करने, बीमारी से ठीक होने की कहानी आदि पर आधारित किसी भी विषय पर हो सकते हैं. प्रविष्टियां अपने नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर के साथ भेजनी है. इसके तहत सर्वोच्च 100 प्रविष्टियों को 10 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. सर्वोच्च प्रविष्टियों का चयन विषयवस्तु, प्रस्तुति, मनोरंजन, वीडियो की तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा जनहित में प्रयोग किये जाने के लिए अपनी एवं वीडियो में शामिल अन्य लोगों की सहमति प्रदान करनी जरूरी होगी. कोरोना वायरस की चेन (श्रृंखला) को तोड़ने संबंधी सुझाव और मॉडल को शामिल किया गया है. यह सुझाव या मॉडल हिदी और अंग्रेजी भाषा में हो सकते हैं. इसमें ध्यान यह रखना है कि यह सुझाव 150 शब्दों से अधिक न हों. पूरी तरह से मौलिक होने चाहिए. प्रतियोगिता के 10 सबसे मौलिक और अनूठे सुझाव या माडल को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

मऊ: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने युवाओं के पसंद की एक पहल की है. इसे कोविड-19 जन पहल का नाम दिया गया है. इस पहल के तहत एक मिनट का वीडियो चैलेंज और सुझाव/मॉडल प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके लिए मऊ स्वास्थ्य विभाग भी युवाओं को जुड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत आठ जुलाई तक प्रविष्टियां मांगी गई हैं . 15 जुलाई को विजेताओं के नाम घोषित किये जाएंगे. सर्वोच्च प्रविष्टियां भेजने वालों को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा. प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों से इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आह्वान किया है.

वीडियो की समय सीमा एक मिनट

प्रतियोगिता के तहत कोविड-19 के विषय पर एक मिनट का वीडियो हिंदी में बनाकर भेजना है. यह वीडियो कोविड-19 की रोकथाम, घर और बाहर अपनाए जाने वाले सुरक्षा व्यवहार, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उपाय, स्टिग्मा एवं भेदभाव को दूर करने, बीमारी से ठीक होने की कहानी आदि पर आधारित किसी भी विषय पर हो सकते हैं. प्रविष्टियां अपने नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर के साथ भेजनी है. इसके तहत सर्वोच्च 100 प्रविष्टियों को 10 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. सर्वोच्च प्रविष्टियों का चयन विषयवस्तु, प्रस्तुति, मनोरंजन, वीडियो की तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा जनहित में प्रयोग किये जाने के लिए अपनी एवं वीडियो में शामिल अन्य लोगों की सहमति प्रदान करनी जरूरी होगी. कोरोना वायरस की चेन (श्रृंखला) को तोड़ने संबंधी सुझाव और मॉडल को शामिल किया गया है. यह सुझाव या मॉडल हिदी और अंग्रेजी भाषा में हो सकते हैं. इसमें ध्यान यह रखना है कि यह सुझाव 150 शब्दों से अधिक न हों. पूरी तरह से मौलिक होने चाहिए. प्रतियोगिता के 10 सबसे मौलिक और अनूठे सुझाव या माडल को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.