मऊ: पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने कैमरे के सामने आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. रानू सिंह ने कहा कि कूट्टू सिंह मेरे पति को जान से मारने की धमकी देता था. मेरे पति ने कई बार सुरक्षा के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिली. मेरे पति की हत्या कूट्टू सिंह, संजय यादव, अखंड सिंह, प्रदीप नेता, प्रकाश और गिरधारी ने की है.
पूरा मामला
गैंगस्टर अजीत सिंह की बुधवार को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी. बदमाशों में उन पर 30 से अधिक गोलियां चलाई थी जिसमें 25 गोली अजीत सिंह को लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अजीत सिंह मऊ जिले का माफिया था जिस पर 16 केस दर्ज थे. माफिया अजीत की हत्या में जिस कूट्टू सिंह और गिरधारी को आरोपी बनाया गया है वह कभी अजीत सिंह के ही करीबी थे. राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के चक्कर में दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे.
डरा सहमा हुआ है अजीत सिंह का परिवार
पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के बाद से ही उनका परिवार डरा हुआ है. फिलहाल वह आजमगढ़ जेल में बंद है. शनिवार को मृतक अजीत सिंह की पत्नी ने कैमरे के सामने आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई. रानू सिंह ने कहा कि मेरे पति अक्सर बताते थे कि कूट्टू सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी देता है.