मऊ: जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए मरीज मिले हैं. मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. बुधवार को मर्यादपुर में एक किशोरी समेत तीन नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि चौथा युवक डुमरांव का है. इन सबका सैंपल 19 मई को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पॉजिटिव मिली किशोरी समेत सभी को आइसोलेशन में भेज दिया है. वहीं मरीजों के परिजनों को संस्थागत क्वारेंटाइन करा दिया गया है.
सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह कुल 82 लोगों की रिपोर्ट आई. इनमें से 80 की रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. दोनों पॉजिटिव रिपोर्ट मधुबन के मर्यादपुर गांव की रही. इनमें एक किशोरी और एक युवक संक्रमित पाए गए. दोनों गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर से 13 मई को ट्रक और विभिन्न माध्यमों से गांव आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन दोनों का सैंपल 19 मई को लिया था. उन दोनों को आइसोलेशन में भेजा गया है.
साथ ही किशोरी के परिवार के पांच और युवक के परिवार के आठ लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. वहीं इसके तुरंत बाद शाम को करीब 6 बजे कोरोना के दो और पॉजिटिव रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए. इनमें भी एक मर्यादपुर का युवक तो दूसरा परदहां ब्लॉक के डुमरांव गांव का युवक पॉजिटिव निकला. इन सबका सैंपल भी 19 मई को ही लिया गया था.