ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने मऊ नगर पालिका पर मुसलमानों के कब्जे का लगाया आरोप - मऊ की खबरें

पूर्व विधायक विजय राजभर (Former MLA Vijay Rajbhar) ने मऊ नगर पालिका (Mau Municipality) पर मुसलमानों के कब्जे करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम को अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत की है.

etv bharat
पूर्व विधायक ने मऊ नगर पालिका पर मुसलमानों के कब्जे का लगाया आरोप
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 9:34 PM IST

मऊः जनपद के घोसी विधानसभा से रहे पूर्व विधायक विजय राजभर (Former MLA Vijay Rajbhar) ने मऊ नगर पालिका (Mau Municipality) पर मुसलमानों के कब्जे करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस कब्जे को मुख्तार अंसारी से जोड़ते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाकायदा अपने लेटर पैड पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखित शिकायत की है.

बता दें कि पूर्व विधायक के इस लेटर पैड के वायरल होने और उसमें मुसलमान के कब्जे जैसे शब्द के प्रयोग होने के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन इस मामले के डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में नगरपालिका के विस्तार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.


यह भी पढ़ें-मऊ कोर्ट में हुई मुख्तार अंसारी की पेशी, बाहर निकलकर बोले- पाबंदी है बोलने पर


पूर्व विधायक विजय राजभर ने बताया कि यहां पर केवल 2 परिवारों का ही कब्जा है. जिसमें की एक मोहम्मद तय्यब पालकी तथा दूसरा अरशद जमाल अंसारी है. यह दोनों ही एक के बाद दूसरे होते रहते हैं. इसमें कोई तीसरा नहीं होता है. जिससे कि पूरा विकास नगर के अंदर के क्षेत्र में ही दिखता है. जबकि भारी मात्रा में ऐसे गांव और क्षेत्र हैं. जहां पर मऊ नगर पालिका में होते हुए भी वे विकास की बाट जोह रहे हैं.

यह भी पढ़ें-काल बना पिटबुल कुत्ता, गाय को ऐसे जकड़ा कि देखकर कांप जाएंगे, देखें Video

मऊः जनपद के घोसी विधानसभा से रहे पूर्व विधायक विजय राजभर (Former MLA Vijay Rajbhar) ने मऊ नगर पालिका (Mau Municipality) पर मुसलमानों के कब्जे करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस कब्जे को मुख्तार अंसारी से जोड़ते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाकायदा अपने लेटर पैड पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखित शिकायत की है.

बता दें कि पूर्व विधायक के इस लेटर पैड के वायरल होने और उसमें मुसलमान के कब्जे जैसे शब्द के प्रयोग होने के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला प्रशासन इस मामले के डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. जिला प्रशासन ने आनन-फानन में नगरपालिका के विस्तार के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.


यह भी पढ़ें-मऊ कोर्ट में हुई मुख्तार अंसारी की पेशी, बाहर निकलकर बोले- पाबंदी है बोलने पर


पूर्व विधायक विजय राजभर ने बताया कि यहां पर केवल 2 परिवारों का ही कब्जा है. जिसमें की एक मोहम्मद तय्यब पालकी तथा दूसरा अरशद जमाल अंसारी है. यह दोनों ही एक के बाद दूसरे होते रहते हैं. इसमें कोई तीसरा नहीं होता है. जिससे कि पूरा विकास नगर के अंदर के क्षेत्र में ही दिखता है. जबकि भारी मात्रा में ऐसे गांव और क्षेत्र हैं. जहां पर मऊ नगर पालिका में होते हुए भी वे विकास की बाट जोह रहे हैं.

यह भी पढ़ें-काल बना पिटबुल कुत्ता, गाय को ऐसे जकड़ा कि देखकर कांप जाएंगे, देखें Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.