मऊ: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एसपी अनुराग आर्य का विशेष अभियान जारी है. साल 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है. मऊ में सदर विधानसभा के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग पर भी शिकंजा कसा गया है. जिले में अपराधियों पर गैगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और इनाम की घोषणा की गई. इसके तहत बड़ी संख्या में अपराधी जेल भी गए. वहीं जो फरार हैं, उन पर पुलिस इनाम घोषित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है.
जनपद में आपराधिक मामलों को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जून 2020 में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत एक माह में 7 गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए. इसमें 75 अभियुक्त शामिल हैं. इसके अलावा पिछले दो महीनों में 32 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खंगाली गई. साथ ही 58 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एसपी ने बताया कि मई और जून महीने में कुल 157 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी आईएस 191 गैंग से संबंधित 5 मुकदमें गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज किए गए. यह कार्रवाई पिछले 15 दिनों के अंदर ही की गई है. इन 5 मुकदमों में 45 लोग मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हैं. ये लोग अवैध वसूली, अवैध कटान और अवैध मछली का कारोबार करते थे.
इसके अलावा मुख्तार अंसारी के ही गैंग के 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह लोग पेशेवर हत्यारे हैं. ऐसे में मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े और करीबी कुल 45 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई कर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसमें से अधिकतर की गिरफ्तारी भी हो गई है. तीन लोगों की अभी पुलिस तलाश कर रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.