ETV Bharat / state

नाली के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार - मऊ में हत्या

मऊ में नाली के विवाद में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया.

ETV BHARAT
नाली विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:29 PM IST

मऊः जिले के थाना सराय लखंसी (Thana Sarai Lakhansi) क्षेत्र में रविवार को नाली के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान समर्थकों व पूर्व प्रधान के बीच पंचायत हो रही थी. इस दौरान पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इसी बीच ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान के समर्थकों पर गोली चला दी. गोली लगने से एक अधेड़ घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. हत्यारोपी फरार है.

पुलिस के मुताबिक थाना सराय लखंसी के अंतर्गत हथिनी चोरपा खुर्द गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच विवाद में गोली चल गई. इस घटना में गोली लगने से 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव में जमकर विवाद हुआ. लोगों का पुलिस से मृतक का शव छीनने को लेकर भी विवाद हुआ.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के बाद एएसपी की बयान


यह भी पढ़ें- मैनपुरी में महिला को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी (ASP Tribhuvan Nath Tripathi) ने बताया कि आपसी गुटबाजी को लेकर लगभग 40 वर्षीय राम मुनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में हत्या करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गोकशी रोकने में नाकाम मेरठ पुलिस, चौकी प्रभारी समेत चार सिपाही सस्पेंड

मऊः जिले के थाना सराय लखंसी (Thana Sarai Lakhansi) क्षेत्र में रविवार को नाली के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान समर्थकों व पूर्व प्रधान के बीच पंचायत हो रही थी. इस दौरान पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इसी बीच ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पूर्व प्रधान के समर्थकों पर गोली चला दी. गोली लगने से एक अधेड़ घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. हत्यारोपी फरार है.

पुलिस के मुताबिक थाना सराय लखंसी के अंतर्गत हथिनी चोरपा खुर्द गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच विवाद में गोली चल गई. इस घटना में गोली लगने से 40 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव में जमकर विवाद हुआ. लोगों का पुलिस से मृतक का शव छीनने को लेकर भी विवाद हुआ.

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के बाद एएसपी की बयान


यह भी पढ़ें- मैनपुरी में महिला को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी (ASP Tribhuvan Nath Tripathi) ने बताया कि आपसी गुटबाजी को लेकर लगभग 40 वर्षीय राम मुनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में हत्या करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गोकशी रोकने में नाकाम मेरठ पुलिस, चौकी प्रभारी समेत चार सिपाही सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.