ETV Bharat / state

मऊ: लॉकडाउन 3.0 में सड़क पर फर्राटा भरने लगे लोग, प्रशासन ने सीज की गाड़ी - मऊ में लॉकडाउन

मऊ जिले में तृतीय चरण के लॉकडाउन में राहत मिलते ही लोग सड़क पर गाड़ियां दौड़ाने लगे. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतर मोर्चा संभाला. अधिकारियों ने बेवजह दौड़ रही कई गाड़ियों को सीज कर दिया.

बेवजह घुू रही गाड़ियों की जांच करते डीएम.
बेवजह घूम रही गाड़ियों की जांच करते डीएम.
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:27 PM IST

मऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार से देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन प्रारंभ हो गया है. दो सप्ताह तक चलने वाले तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी राहत मिली है, जिससे लोगों को जरूरी काम लिए परेशानी न हो.

सोमवार की सुबह से ही सड़क पर लोगों की भीड़ अधिक हो गई, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतर आए और मोर्चा संभाला. उन्होंने बेवजह दौड़ रही कई गाड़ियों को सीज कर दिया.

आवागमन से बनी जाम की स्थिति
40 दिन तक सम्पूर्ण बन्दी से लोग घरों में रहकर परेशान हो गए हैं. ऐसे में मऊ जिला ऑरेंज जोन में होने के कारण तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी छूट मिली है. सोमवार की सुबह सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ बढ़ गई. हालात ऐसे रहे कि अधिक संख्या में वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति बन गई.

बेवजह घूम रहे लोगों को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसको देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य ने गाजीपुर तिराहे पर एक-एक वाहनों का निरीक्षण करना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान ऑन ड्यूटी पास लेकर बेवजह सफर करते पाए गए बैंककर्मी की गाड़ी सीज कर दी गयी.

वहीं बेवजह घूम रहे पुलिसकर्मी की गाड़ी भी सीज की गई. दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई करते ही लोगों की भीड़ कम हो गई. प्रशासन अलर्ट हो गया, जिससे लॉकडाउन में मिली छूट का लोग सोशल डिस्टेंस के साथ अनुपालन करें.

मऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार से देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन प्रारंभ हो गया है. दो सप्ताह तक चलने वाले तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी राहत मिली है, जिससे लोगों को जरूरी काम लिए परेशानी न हो.

सोमवार की सुबह से ही सड़क पर लोगों की भीड़ अधिक हो गई, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतर आए और मोर्चा संभाला. उन्होंने बेवजह दौड़ रही कई गाड़ियों को सीज कर दिया.

आवागमन से बनी जाम की स्थिति
40 दिन तक सम्पूर्ण बन्दी से लोग घरों में रहकर परेशान हो गए हैं. ऐसे में मऊ जिला ऑरेंज जोन में होने के कारण तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी छूट मिली है. सोमवार की सुबह सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़ बढ़ गई. हालात ऐसे रहे कि अधिक संख्या में वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति बन गई.

बेवजह घूम रहे लोगों को लेकर प्रशासन अलर्ट
इसको देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य ने गाजीपुर तिराहे पर एक-एक वाहनों का निरीक्षण करना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान ऑन ड्यूटी पास लेकर बेवजह सफर करते पाए गए बैंककर्मी की गाड़ी सीज कर दी गयी.

वहीं बेवजह घूम रहे पुलिसकर्मी की गाड़ी भी सीज की गई. दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई करते ही लोगों की भीड़ कम हो गई. प्रशासन अलर्ट हो गया, जिससे लॉकडाउन में मिली छूट का लोग सोशल डिस्टेंस के साथ अनुपालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.