ETV Bharat / state

डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कई अधिकारियों को लगाई फटकार

मऊ के जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने बैठक में पूर्व में मांगी गई विभागों की संचालित योजनाओं की सूचना नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी. साथ ही डीएम ने कहा जिले में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

mau news
मऊ में डीएम ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 9:04 AM IST

मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई. डीएम ने बैठक में पूर्व में मांगी गई विभागों की संचालित योजनाओं की सूचना नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी. उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत छत्तरपुर की महिलाओं की शिकायत पर जांच कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक सदर को दिए थे. समय से सूचना नहीं देने के कारण जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी.

कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू
जिला पूर्ति अधिकारी से समस्त कोटेदारी की सूचना मांगी गई थी. सूचना उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने जल्द सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसमें अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. टीकाकरण में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, वो लगन से कार्य करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं सड़कों के निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी गोशालाओं के लिए एक नोडल अधिकारी बनाए गए थे. समस्त नोडल अधिकारी संबंधित गोशाला का निरीक्षण निरंतर करते रहें, अन्यथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार नोडल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में भूमि का चिह्नांकन करने के लिए अगले सोमवार तक का समय दिया है.

मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई. डीएम ने बैठक में पूर्व में मांगी गई विभागों की संचालित योजनाओं की सूचना नहीं देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी. उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इससे पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत छत्तरपुर की महिलाओं की शिकायत पर जांच कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक सदर को दिए थे. समय से सूचना नहीं देने के कारण जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी.

कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू
जिला पूर्ति अधिकारी से समस्त कोटेदारी की सूचना मांगी गई थी. सूचना उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने जल्द सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसमें अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा. टीकाकरण में जिस अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, वो लगन से कार्य करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं सड़कों के निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी गोशालाओं के लिए एक नोडल अधिकारी बनाए गए थे. समस्त नोडल अधिकारी संबंधित गोशाला का निरीक्षण निरंतर करते रहें, अन्यथा निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार नोडल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के लिए समस्त ग्राम पंचायतों में भूमि का चिह्नांकन करने के लिए अगले सोमवार तक का समय दिया है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.