ETV Bharat / state

मऊ: कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क - सावन का पवित्र मास

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शिव मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:47 PM IST

मऊ: 17 जुलाई से सावन का पवित्र मास शुरू हो रहा है. यूपी सहित विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जिले स्तर पर भी कई धार्मिक स्थलों में व्यवस्थापकों और समितियों द्वारा सजावट की जा रही है. वहीं जिले में शिव मंदिरों में जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.

एसपी ने दी जानकारी.

जिला प्रशासन ने ये दिए निर्देश

  • सावन मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक की.
  • जिले के हिन्दू और मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया.
  • बैठक में यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई.
  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सावन को लेकर एक जुलाई से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं.
  • कांवर यात्रा के सभी मार्गों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
  • डीएम ने लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए है.
  • गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करके बड़ी संख्या में पाबंद कराया जा रहा है.
  • मंदिरो में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है, वहां चेन स्नैचिंग की शिकायत ज्यादा आती है.
  • ऐसे स्थानों पर विशेष पुलिस बल और महिला कांस्टेबलों की व्यवस्था रहेगी.
  • डीजे पर सिर्फ भक्ति गाने और भजन बजाए जा सकेंगे.

मऊ: 17 जुलाई से सावन का पवित्र मास शुरू हो रहा है. यूपी सहित विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जिले स्तर पर भी कई धार्मिक स्थलों में व्यवस्थापकों और समितियों द्वारा सजावट की जा रही है. वहीं जिले में शिव मंदिरों में जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.

एसपी ने दी जानकारी.

जिला प्रशासन ने ये दिए निर्देश

  • सावन मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक की.
  • जिले के हिन्दू और मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया.
  • बैठक में यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई.
  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सावन को लेकर एक जुलाई से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं.
  • कांवर यात्रा के सभी मार्गों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
  • डीएम ने लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए है.
  • गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करके बड़ी संख्या में पाबंद कराया जा रहा है.
  • मंदिरो में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है, वहां चेन स्नैचिंग की शिकायत ज्यादा आती है.
  • ऐसे स्थानों पर विशेष पुलिस बल और महिला कांस्टेबलों की व्यवस्था रहेगी.
  • डीजे पर सिर्फ भक्ति गाने और भजन बजाए जा सकेंगे.
Intro:मऊ। कल 17 जुलाई से श्रावण का पवित्र मास शुरू हो रहा है. यूपी सहित विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. जिले स्तर पर भी कई धार्मिक स्थलों में व्यवस्थापकों और समितियों द्वारा सजावट की जा रही है. बड़ी संख्या में मुस्लिम बहुल आबादी वाला जनपद होने के कारण जनपद मऊ संवेदनशील जिलों की सूची में आता है. इस कारण किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण माहौल रखना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक त्योहारों, रमजान और श्रावण महीनों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाती है.


Body:सावन मास में कांवर यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बैठक की गई. इस दौरान जिले के हिन्दू व मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कांवर यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई, सड़क पर बिजली के तारों को सही कराने, व मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सावन को लेकर 1 जुलाई से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित कर धर्म प्रतिनिधियों और समितियों से वार्ता की गई है. कांवर यात्रा के सभी मार्गों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे जगह चिन्हित किए गए हैं जहां कोई समस्या है. डीएम द्वारा सड़क पर लटके हुए बिजली के तार आदि को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिन रास्तों पर कांवड़ियों की भीड़ जाती है वहां सावन में अण्डा, मांस, मछली और शराब की दुकानों को सावन में बंद कराने के निर्देश हैं. शराब के ठेके पर माहौल खराब न करने की हिदायत दी गई है.

इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर ऐसे लोग जिन्होंने पिछले 15 साल में कभी त्योहार के दौरान कोई समस्या पैदा करने की कोशिश की है, उनको चिन्हित करके बड़ी संख्या में पाबंद कराया जा रहा है. साथ ही जो लोग शांति व्यवस्था बहाल रखने में पुलिस की मदद करते हैं उनके साथ भी बैठक की जा रही है. ऐसे मंदिर जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है वहां चेन स्नैचिंग की शिकायत आ सकती है. ऐसे स्थानों पर विशेष पुलिस बल और महिला कांस्टेबलों की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही एनसीसी के कैडेटों को भी सोमवार को शिवालयों पर योगदान देंगे. उन्होंने बताया कि डीजे के संबंध में भी थानों पर बैठक की गई है. संचालक को हिदायत दी गई है कि डीजे पर भक्ति गाने और भजन बजाए जा सकेंगे. अश्लील गाने या नृत्य आदि की शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले में श्रावण महीने में विशेष रूप से नगर के शीतला माता धाम स्थिति शिव मंदिर, मठिया टोला मंदिर, कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर, ब्रह्मस्थान, मधुबन स्थित शिवपुर पांति आदि सहित दर्जनों शिव मंदिरों पर शिवभक्त उमड़ेंगे. अनेक मंदिरों पर रुद्राभिषेक सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. सावन महीने में जिले के वनदेवी, रानीपुर, मधुबन, घोसी, कोपागंज सहित विभिन्न जगहों से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना होता है.

बाईट - अनुराग आर्य (एसपी, मऊ)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.