मऊ: 17 जुलाई से सावन का पवित्र मास शुरू हो रहा है. यूपी सहित विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जिले स्तर पर भी कई धार्मिक स्थलों में व्यवस्थापकों और समितियों द्वारा सजावट की जा रही है. वहीं जिले में शिव मंदिरों में जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.
जिला प्रशासन ने ये दिए निर्देश
- सावन मास में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक की.
- जिले के हिन्दू और मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया.
- बैठक में यात्रा के मार्गों की साफ-सफाई और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई.
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सावन को लेकर एक जुलाई से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं.
- कांवर यात्रा के सभी मार्गों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
- डीएम ने लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए है.
- गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करके बड़ी संख्या में पाबंद कराया जा रहा है.
- मंदिरो में महिलाओं की संख्या ज्यादा रहती है, वहां चेन स्नैचिंग की शिकायत ज्यादा आती है.
- ऐसे स्थानों पर विशेष पुलिस बल और महिला कांस्टेबलों की व्यवस्था रहेगी.
- डीजे पर सिर्फ भक्ति गाने और भजन बजाए जा सकेंगे.