ETV Bharat / state

मऊ: पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई गोवर्धन पूजा

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले स्थित इटौरा डोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा के लिए चिन्हित जमीन को लेकर एक पक्ष और ग्रामीणों में तकरार की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाकर पूजा संपन्न हुई.

mau news
इटौराडोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर विवाद.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 3:57 PM IST

मऊ: दीपावली के दूसरे दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. कहीं इसे अन्नकूट तो कहीं गोधना पूजा के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित इटौरा डोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा के लिए चिन्हित जमीन को लेकर एक पक्ष और ग्रामीणों के बीच तकरार की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान विवादित जमीन पर गोवर्धन पूजा संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी रही.

इटौरा डोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर विवाद.

इटौरा डोरीपुर गांव में सालों से गोवर्धन पूजा स्थल को लेकर चले आ रहे विवाद का निपटारा आज तक नहीं हो पाया है. लगातार दो सालों से पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पूजा संपन्न कराई जा रही है, लेकिन प्रशासन पूजा स्थल को लेकर चले आ रहे विवाद के निपटारे के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है.

जमीन विवाद का निपटारा नहीं होने से होता है विवाद
जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष के श्रीराम का कहना है कि पूजा के लिए चिन्हित जमीन उनकी है. वो अब वहां पूजा नहीं करने देंगे. वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि डीह का स्थान था, जहां पर पूजा हमेशा से होती आ रही है. रविवार को जैसे ही ग्रामवासी गोवर्धन पूजा के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां पर पानी भरा हुआ था. साथ ही यहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन हस्तक्षेप कर पानी निकलवाने की कोशिश कर रहा था, तभी जमीन के मालिकाना हक को लेकर श्रीराम और उसके परिवार की महिलाएं हंगामा करने लगी. ऐसे में महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उक्त स्थान पर पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में पूजा संपन्न कराई गई.

मऊ: दीपावली के दूसरे दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. कहीं इसे अन्नकूट तो कहीं गोधना पूजा के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित इटौरा डोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा के लिए चिन्हित जमीन को लेकर एक पक्ष और ग्रामीणों के बीच तकरार की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान विवादित जमीन पर गोवर्धन पूजा संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी की मौजूदगी रही.

इटौरा डोरीपुर गांव में गोवर्धन पूजा को लेकर विवाद.

इटौरा डोरीपुर गांव में सालों से गोवर्धन पूजा स्थल को लेकर चले आ रहे विवाद का निपटारा आज तक नहीं हो पाया है. लगातार दो सालों से पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पूजा संपन्न कराई जा रही है, लेकिन प्रशासन पूजा स्थल को लेकर चले आ रहे विवाद के निपटारे के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है.

जमीन विवाद का निपटारा नहीं होने से होता है विवाद
जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष के श्रीराम का कहना है कि पूजा के लिए चिन्हित जमीन उनकी है. वो अब वहां पूजा नहीं करने देंगे. वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि डीह का स्थान था, जहां पर पूजा हमेशा से होती आ रही है. रविवार को जैसे ही ग्रामवासी गोवर्धन पूजा के लिए मौके पर पहुंचे तो वहां पर पानी भरा हुआ था. साथ ही यहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन हस्तक्षेप कर पानी निकलवाने की कोशिश कर रहा था, तभी जमीन के मालिकाना हक को लेकर श्रीराम और उसके परिवार की महिलाएं हंगामा करने लगी. ऐसे में महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद उक्त स्थान पर पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में पूजा संपन्न कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.