ETV Bharat / state

मऊ: सड़क किनारे झाड़ियों में मिला सेल्समैन का शव

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले स्थित चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह शराब की दुकान के सेल्समैन का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुटी है.

crime in mau
झाड़ियों में मिला सेल्समैन का शव
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:52 PM IST

मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह शराब की दुकान के सेल्समैन का शव बरामद हुआ. सड़क किनारे झाड़ियों के पास पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरामदपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र के रूप में हुई. मृतक चिरैयाकोट थाने के सरसेना बाजार में स्थित देशी शराब की दुकान पर पिछले 6 महीने से सेल्समैन का काम करता था. बीते शनिवार की रात को वह घर के लिए निकला, लेकिन रविवार सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस साथी सेल्समैन को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने की बात कह रही है.

पुलिस के अनुसार, शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी जानवर ने उसके चेहरे को नोंच-नोंच कर खा लिया है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वैसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: परिवहन विभाग पर मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग के लगाए आरोप

मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह शराब की दुकान के सेल्समैन का शव बरामद हुआ. सड़क किनारे झाड़ियों के पास पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बरामदपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र के रूप में हुई. मृतक चिरैयाकोट थाने के सरसेना बाजार में स्थित देशी शराब की दुकान पर पिछले 6 महीने से सेल्समैन का काम करता था. बीते शनिवार की रात को वह घर के लिए निकला, लेकिन रविवार सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस साथी सेल्समैन को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने की बात कह रही है.

पुलिस के अनुसार, शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी जानवर ने उसके चेहरे को नोंच-नोंच कर खा लिया है. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वैसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें- बहराइच: परिवहन विभाग पर मौरंग और बालू की ओवरलोडिंग के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.