मऊ: जिले में तीन बाइक सवार छह दबंग एक दुकानदार को जबरदस्ती उठा ले गये, जिसके बाद उसे मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है मामला-
- घटना घोसी कोतवाली के मुंगेसर गांव की है.
- दुकानदार अमित कुमार के अनुसार मामूली विवाद को लेकर गांव के ही मौर्या बस्ती निवासी छह लोग तीन बाइक पर सवार हो कर आये और मुझे उठाकर ले गए.
- इसके बाद दबंग गांव से बाहर ले गए और मारपीट कर फरार हो गए.
- घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने इलाज के लिए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सूचना मिली है कि गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. पीड़ित पक्ष द्वारा केस दर्ज कराया है, उसी के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक