ETV Bharat / state

मऊ: डीजल-पेट्रोल के मूल्य को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ लगातार विरोध कर रही हैं. यूपी के मऊ जिले में डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

mau congress party news
कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:00 AM IST

मऊ: कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल में हुई मूल्यवृद्धि को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

बढ़े मूल्य वापस ले सरकार
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की. पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस महामारी में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से किसान और व्यापारी परेशान हैं. वहीं आम आदमी खुदकुशी करने को मजबूर है.

इस सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से किसान बेहाल है. वहीं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है. लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर केंद्र सरकार जल्द काबू नहीं करेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष ने शिक्षक भर्ती में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश के कई जनपदों से राजनीतिक पार्टियों द्वारा डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे पहले भी मऊ में जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूल्यवृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

मऊ: कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल में हुई मूल्यवृद्धि को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

बढ़े मूल्य वापस ले सरकार
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की. पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस महामारी में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से किसान और व्यापारी परेशान हैं. वहीं आम आदमी खुदकुशी करने को मजबूर है.

इस सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से किसान बेहाल है. वहीं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है. लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर केंद्र सरकार जल्द काबू नहीं करेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष ने शिक्षक भर्ती में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

आंदोलन की चेतावनी
प्रदेश के कई जनपदों से राजनीतिक पार्टियों द्वारा डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे पहले भी मऊ में जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूल्यवृद्धि वापस न लेने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.