ETV Bharat / state

मऊ: कांग्रेस ने लगाई 'मेरी आजादी, मेरा अभिमान' प्रदर्शनी

यूपी के मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आजादी में अहम योगदान देने वाले देश भक्तों को याद किया. साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के लिए घटित तमाम घटनाओं का वर्णन कर लोगों को जानकारी भी दी.

कांग्रेस ने लगाई 'मेरी आजादी मेरा अभियान' प्रदर्शनी.
कांग्रेस ने लगाई 'मेरी आजादी मेरा अभियान' प्रदर्शनी.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:16 PM IST

मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आजादी में अहम योगदान देने वाले देश भक्तों को याद किया. साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के लिए घटित तमाम घटनाओं का वर्णन कर लोगों को जानकारी भी दी.

ये तो सभी को पता है कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के दिवानों ने कई आंदोलन किया, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इन्हीं आजादी के दिवानों का इतिहास बताने के लिए कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी लगायी है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सावन्त सिंह ने बताया कि ‘मेरी आजादी, मेरा अभिमान’ कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन यूथ कांग्रेस के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय झारखंडे राय की प्रतिमा के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. युवा कांग्रेस के द्वारा आंदोलनकारियों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें आजाद हिंद फौज, असहयोग आंदोलन, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, जलियांवाला बाग हत्याकांड, होमरूल आंदोलन, चंपारण सत्याग्रह, नमक सत्याग्रह, व भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर दत्त के फांसी का दृश्य, काकोरी कांड आंदोलन की झांकी प्रदर्शित की गई.

उन्होंने ने आगे बताया कि आज समाज में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घृणित राजनीति के कारण, लोग भूलते जा रहे हैं. जिसके लिए युवा कांग्रेस की यह एक शानदार पहल है. हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से याद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने आजादी के दीवानों को याद किया.

मऊ: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आजादी में अहम योगदान देने वाले देश भक्तों को याद किया. साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी के लिए घटित तमाम घटनाओं का वर्णन कर लोगों को जानकारी भी दी.

ये तो सभी को पता है कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के दिवानों ने कई आंदोलन किया, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इन्हीं आजादी के दिवानों का इतिहास बताने के लिए कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी लगायी है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सावन्त सिंह ने बताया कि ‘मेरी आजादी, मेरा अभिमान’ कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन यूथ कांग्रेस के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय झारखंडे राय की प्रतिमा के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. युवा कांग्रेस के द्वारा आंदोलनकारियों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें आजाद हिंद फौज, असहयोग आंदोलन, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, जलियांवाला बाग हत्याकांड, होमरूल आंदोलन, चंपारण सत्याग्रह, नमक सत्याग्रह, व भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर दत्त के फांसी का दृश्य, काकोरी कांड आंदोलन की झांकी प्रदर्शित की गई.

उन्होंने ने आगे बताया कि आज समाज में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घृणित राजनीति के कारण, लोग भूलते जा रहे हैं. जिसके लिए युवा कांग्रेस की यह एक शानदार पहल है. हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से याद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने आजादी के दीवानों को याद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.