मऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में स्थित सोनी थापा मैदान में पहुंचे. यहां नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय कुमार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर योगी ने माफिया मुख्तार अंसारी पर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग पूर्व के कालखंड में कानून को व्हील चेयर पर लेकर चलते थे आज उन्हीं को व्हील चेयर पर बैठा दिया गया है और सांस भी नहीं ले पा रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान एक नगर पालिका सहित नौ नगर पंचायत पदों के भाजपा उम्मीदवार मंच पर मौजूद रहे. सीएम योगी ने जनता के सामने उन लोगों के लिए जीत दिलाने के लिए जनता से गुहार लगाई. योगी ने मंच से कहा कि पूर्व कालखंड में इस क्रांतिकारी भूमि के पहचान समाप्त हो गई थी. इसकी पहचान दंगा और कर्फ्यू के नाम से होती है. लोगों ने इस क्रांतिकारी धरती को कर्फ्यू की धरती बना दिया था. अराजकता का लाइसेंस बांट दिया था. उनके कार्यकाल में युवा हाथ में तमंचा लहराते थे, लेकिन अब उन युवाओं के हाथ में टेबलेट रहता है.
विकास पुरुष कल्पनाथ राय की प्रगतिशील सोच वाली इस पवित्र भूमि की पहचान इसकी सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों से होती रही है. रामलीला को प्रतिबंधित कर दिया गया था. विकास के लिए जितने भी धन की जरूरत पड़ेगी वह कम नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 'मेरे सहयोगी एके शर्मा की जन्मस्थली मऊ है और आज दो महत्वपूर्ण मंत्रालय का भार लेकर भी चल रहे हैं, इसीलिए सरकार में डबल इंजन के साथ अगर ट्रिपल इंजन की सरकार बनती है तो मऊ विकास के रास्ते पर दिखेगा'.
सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, आजमगढ़ में इतना विकास हुआ कि अखिलेश पहचान नहीं पाएंगे
नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद जो भी प्रदेश में सरकारें आईं वह आजमगढ़ के लोगों को कटटा देना व तमंचा बनवाने का काम किया, लेकिन हमने यहां युवाओं को शिक्षित बनाने के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की. वहीं, उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह अब आजमगढ़ आएंगे तो विकास इतना हुआ है कि पहचान नहीं पाएगें.
-
जो लोग कभी कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर लाने का काम करते थे, आज 'वे' स्वयं व्हीलचेयर पर पड़े हुए हैं... pic.twitter.com/iZrMkeMiwg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जो लोग कभी कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर लाने का काम करते थे, आज 'वे' स्वयं व्हीलचेयर पर पड़े हुए हैं... pic.twitter.com/iZrMkeMiwg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2023जो लोग कभी कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर लाने का काम करते थे, आज 'वे' स्वयं व्हीलचेयर पर पड़े हुए हैं... pic.twitter.com/iZrMkeMiwg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2023
बता दें कि सीएम योगी आदित्यानाथ करीब 25 मिनट की देरी से एसकेपी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होने जिले की तीन नगर पालिका व 13 नगर पंचायातो के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौश्रान सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ दुनिया के अंदर कभी अपने तेज और ओजस के लिए जाना जाता था. स्वतंत्र भारत के लिए देश की आजादी के लिए कुंवर वीर सिंह व क्रांतिकारियों के नेतृत्व में अंग्रेजो के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी गई. सभी का उद्देश्य था कि देश स्वतंत्र हो और अपनी सत्ता हो बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ पहुंचाया जाए, लेकिन यह जनपद विपरीत दिशा में बढ़ गया. जिन लोगों के हाथों में सत्ता की बागडोर आई उन लोगों ने आजमगढ़ का दोहन किया. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने यहां कट्टा देने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने तमंचे बढ़ाने का काम किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगरी क्षेत्र में रहने वाला हर गरीब 3 लाख से कम जिसकी आए हैं और जमीन का एक टुकड़ा भी उसके पास है तो उसको आवास दिया जाएगा. उसको शौचालय दिया जाएगा. 1 करोड़ 70 लाख कनेक्शन दे चुके. सारी व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है, ताकि कम समय में सभी को सुविधाएं मिल सकें. हर घर में बिजली के कनेक्शन के साथ पानी का कनेक्शन भी होना चाहिए. शुद्ध पानी मिल जाए तो अधिक से अधिक बीमारी खत्म हो जाएंगी.