मऊ: जिले में सीबीएसई बोर्ड एसोसिएशन की तरफ से 6 लाख 53 हजार रुपये कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दान किया गया. एसोसिएशन की तरह से 2 लाख 51 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष, 3 लाख 51 हजार जिलाधिकारी राहत कोष और 51 हजार रुपये पुलिस द्वारा संचालित आवश्यक वस्तु बैंक में दान किया गया.
सीबीएसई बोर्ड एसोसिएशन के सदस्य मुरलीधर यादव ने बताया कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है. देश की केन्द्र और प्रदेश की सरकार के साथ ही जिलाप्रशासन इस महामारी को खत्म करने के लिए दिनों रात लगा हुआ है. इसलिए हम लोगों के सीबीएसई बोर्ड एसोसिएसन की तरफ से इस आपदा की लङ़ाई में योगदान किया गया है.
एसोसिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं. साथ ही सभी से सरकार के दिशा निर्देशों पर अमल करने की अपील भी की है.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी