मऊ: जिले में दक्षिणटोला थाने की पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह से नजदीकी रखने वाले एक अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने हकीकतपुरा मुहल्ला निवासी महमूद अहमद पुत्र मकसूद अहमद के के खिलाफ अपराध संख्या 168/20 धारा 182, 419, 420, 467, 468 के तहत केस दर्ज किया है.
महमूद अहमद ने ठेकेदारी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक जनवरी 2019 को प्रार्थना पत्र दिया था. उसके साथ जो शपथ पत्र दिया गया था, उसमें स्वयं के खिलाफ आपराधिक मुकदमों के विवरण में निल अंकित किया गया था. साथ ही जनपद में और प्रदेश में कोई भी मुकदमा दर्ज ना होने का अंकन किया गया था. इस आधार पर उसके द्वारा 02 मार्च 2019 को जिलाधिकारी कार्यालय से तीन वर्ष के लिए ठेकेदारी का लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया था.
महमूद अहमद के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. जांच में मामला संज्ञान में आते ही उसके खिलाफ केस दर्ज कर लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.