मऊः निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार को जिले के हिंदी भवन सभागार में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे. बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर अध्यक्ष संजय निषाद से कहा कि बाढ़ में मल्लाहओ के घर डूब रहे हैं और उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है. कार्यकर्ता की इस बात पर मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने कार्यकर्ता के ऊपर नाराजगी जताते हुए माइक फेंक दिया.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि 'मैंने मीडिया को पहले ही समझाकर भेज दिया था, नहीं तो दूसरी ही बात हो जाती. बाढ़ के समय में वैसे भी यहां कार्यक्रम नहीं करना था. मैं किसी तरह से पहुंच गया हूं. पहले हम लोग सौभाग्यशाली थे, जब हाईवे नहीं हुआ करते थे.'
संजय निषाद ने कहा कि 'यही नदियां हाईवे थी और हम जिसे चाहते थे उसे पार उतारते थे. हमने तो भगवान राम को पार उतारा है. हमारी ताकत ज्ञान में है सभी को ज्ञान की जरूरत है जो आप के साथ फोटो खिंचवा कर हीरो हुए हैं, उन्हें अब जीरो करने का समय आ गया है.