ETV Bharat / state

बसपा नेता ने लॉ एंड ऑर्डर के बहाने योगी पर साधा निशाना

मऊ में पूर्व प्रधान की हत्या के बाद उसके भतीजे को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस हत्याकांड के बाद परिवार से मिलने पहुंचे बसपा नेता ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बसपा का बीजेपी पर हमला
बसपा का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:19 PM IST

मऊ: जिले में 12 जनवरी को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव के व्यक्ति अरविंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद से पूरे गांव में तनाव फैल गया. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. तनाव को देखते हुए गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

गांव के राहुल सिंह पर चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप

आरोप है कि गांव के ही रहने वाले राहुल सिंह ने चुनावी रंजिश में मृतक के चाचा को मार दिया था. पूर्व प्रधान की हत्या में आरोपी राहुल को पुलिस गिफ्तार भी नहीं कर सकी थी कि आरोपी ने गवाहों को तोड़ने के लिए मृतक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद जिले में राजनीति भी तेज हो गई है. बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

सीएम योगी पर साधा निशाना

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद गया चरण दिनकर ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ अपराध से सने हुए हैं. बसपा की तरफ से मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वह योगी हैं, उनका काम पूजा पाठ करना है. वह जाएं और पूजा पाठ करें. योगी जी बगल के जिले गोरखपुर से आते हैं. उनकी नाक के नीचे ही इस तरह की घटना होती है. मुझे लगता है कि आरोपी के ऊपर किसी राजनीतिक व्यक्ति का संरक्षण है, इसलिए उसको अभी तक पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने पंचायत चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष पंचायत चुनाव नहीं करा सकती है.

मऊ: जिले में 12 जनवरी को चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव के व्यक्ति अरविंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद से पूरे गांव में तनाव फैल गया. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. तनाव को देखते हुए गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

गांव के राहुल सिंह पर चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप

आरोप है कि गांव के ही रहने वाले राहुल सिंह ने चुनावी रंजिश में मृतक के चाचा को मार दिया था. पूर्व प्रधान की हत्या में आरोपी राहुल को पुलिस गिफ्तार भी नहीं कर सकी थी कि आरोपी ने गवाहों को तोड़ने के लिए मृतक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद जिले में राजनीति भी तेज हो गई है. बसपा के पूर्व विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

सीएम योगी पर साधा निशाना

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद गया चरण दिनकर ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ अपराध से सने हुए हैं. बसपा की तरफ से मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वह योगी हैं, उनका काम पूजा पाठ करना है. वह जाएं और पूजा पाठ करें. योगी जी बगल के जिले गोरखपुर से आते हैं. उनकी नाक के नीचे ही इस तरह की घटना होती है. मुझे लगता है कि आरोपी के ऊपर किसी राजनीतिक व्यक्ति का संरक्षण है, इसलिए उसको अभी तक पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने पंचायत चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष पंचायत चुनाव नहीं करा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.