ETV Bharat / state

अतुल राय की अर्जी पर सुनवाई आज, अब्बास अंसारी ने उठाए सरकार पर सवाल - अतुल राय की अर्जी पर सुनवाई आज

दुष्कर्म के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए घोसी के नवनिर्वाचित सांसद अतुल राय ने लोकसभा में शपथ के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने अतुल राय को शपथ न दिलाने पर सरकार पर उठाए सवाल हैं.

बसपा सांसद अतुल राय.
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 10:47 AM IST

मऊ: बसपा सांसद अतुल राय ने जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत में आवेदन पत्र दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. वहीं बसपा नेता अब्बास अंसारी ने अतुल राय को जेल भेजने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों ने फर्जी मुकदमा लगाकर अतुल राय को जेल भेजा है. उनकी जान का दुश्मन कौन हो सकता है, यह समझा जा सकता है.

मीडिया से बातचीत करते अब्बास अंसारी.

रेप के आरोप में जेल में बंद हैं बसपा सांसद

  • रेप के आरोप में फरार चल रहे घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी की अदालत में समर्पण किया था.
  • समर्पण के बाद अदालत ने सांसद अतुल राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
  • जेल में होने के कारण सांसद अतुल राय ने अभी तक संसद में शपथ नहीं ली है.
  • बीते गुरुवार को अदालत में सासंद अतुल राय ने दो अर्जियां दाखिल की थीं.
  • पहली अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि जेल के खाने में जहर देकर उनकी हत्या का प्रयास हो सकता है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाते हुए घर से खाना लाने की अनुमति दी जाए.
  • दूसरी अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि पुलिस अभिरक्षा में उन्हें संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति दी जाए.
  • इन दोनों आवेदनों पर शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था.
  • इन दोनों मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी.
  • बता दें कि नवनिर्वाचित सांसदों को 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में शपथ ग्रहण करना है.

अतुल राय पर क्या बोले अब्बास अंसारी
जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और बसपा नेता अब्बास अंसारी ने कहा कि अतुल राय को जनता ने अपना निर्णय देकर सांसद बनाया है. उन्हें फर्जी मुकदमा लगाकर सत्ता पक्ष ने जेल में बंद किया है. सांसद पद की शपथ लेने से रोकना सांसद के मौलिक अधिकारों का हनन है. सरकार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या निर्वाचित सांसद को शपथ लेने से रोकना धर्म है. यह पूरी तरीके से गलत और संविधान का उल्लंघन है.

मऊ: बसपा सांसद अतुल राय ने जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत में आवेदन पत्र दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. वहीं बसपा नेता अब्बास अंसारी ने अतुल राय को जेल भेजने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों ने फर्जी मुकदमा लगाकर अतुल राय को जेल भेजा है. उनकी जान का दुश्मन कौन हो सकता है, यह समझा जा सकता है.

मीडिया से बातचीत करते अब्बास अंसारी.

रेप के आरोप में जेल में बंद हैं बसपा सांसद

  • रेप के आरोप में फरार चल रहे घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी की अदालत में समर्पण किया था.
  • समर्पण के बाद अदालत ने सांसद अतुल राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
  • जेल में होने के कारण सांसद अतुल राय ने अभी तक संसद में शपथ नहीं ली है.
  • बीते गुरुवार को अदालत में सासंद अतुल राय ने दो अर्जियां दाखिल की थीं.
  • पहली अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि जेल के खाने में जहर देकर उनकी हत्या का प्रयास हो सकता है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाते हुए घर से खाना लाने की अनुमति दी जाए.
  • दूसरी अर्जी में उन्होंने मांग की थी कि पुलिस अभिरक्षा में उन्हें संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति दी जाए.
  • इन दोनों आवेदनों पर शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था.
  • इन दोनों मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी.
  • बता दें कि नवनिर्वाचित सांसदों को 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में शपथ ग्रहण करना है.

अतुल राय पर क्या बोले अब्बास अंसारी
जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और बसपा नेता अब्बास अंसारी ने कहा कि अतुल राय को जनता ने अपना निर्णय देकर सांसद बनाया है. उन्हें फर्जी मुकदमा लगाकर सत्ता पक्ष ने जेल में बंद किया है. सांसद पद की शपथ लेने से रोकना सांसद के मौलिक अधिकारों का हनन है. सरकार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या निर्वाचित सांसद को शपथ लेने से रोकना धर्म है. यह पूरी तरीके से गलत और संविधान का उल्लंघन है.

Intro:मऊ। यूपी की घोसी लोकसभा सीट से निर्वाचित बसपा सांसद अतुल राय 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं. उन्होंने जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए अदालत में आवेदन पत्र दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी है जिसपर आज सुनवाई होगी. जेल में बंद मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र व बसपा नेता अब्बास अंसारी ने इस बाबत सवाल पूछने पर कहा कि सत्ता के लोगों ने फर्जी मुकदमा लगाकर अतुल राय को जेल भेजा है. उनकी जान का दुश्मन कौन हो सकता है यह समझा जा सकता है.


Body:बता दें कि घोसी सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने 1,22,568 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी हरिनरायन राजभर को हराया था. इस सीट पर प्रभारी बनाए जाने के बाद उन्होंने प्रत्याशी घोषित होने और नामांकन होने के कुछ दिनों बाद तक क्षेत्र में प्रचार तो किया था लेकिन इसी बीच उनपर वाराणसी के थाने में एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. जिसके बाद डेढ़ महीने से ज्यादा समय से वांछित चल रहे अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की नई हिरासत में जेल भेजा है.

घोसी विधानसभा से 2017 में बसपा प्रत्याशी रहे विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा कि अतुल राय को जनता ने अपना निर्णय देकर सांसद बनाया है. उन्हें फर्जी मुकदमा लगाकर सत्ता पक्ष ने जेल में बंद किया है. सांसद पद की शपथ लेने से रोकना सांसद के मौलिक अधिकारों का हनन है. सरकार से मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या निर्वाचित सांसद को शपथ लेने से रोकना धर्म है. यह गलत और संविधान का उल्लंघन है.

गौरतलब है कि जेल में होने के कारण अतुल राय ने अभी तक संसद में शपथ नहीं ली है. वहीं उन्होंने गुरुवार को अदालत में दो अर्जी दाखिल की थी. जिसमें कहा गया है जेल में जेल में खाने में जहर देकर उनकी हत्या का प्रयास किया जा सकता है इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए और घर से खाना लाने की अनुमति दी जाए. दूसरी अर्जी में उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति मांगी थी. इन दोनों आवेदनों पर शनिवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया. यह सुनवाई अब आज होगी. बता दें कि नवनिर्वाचित सांसदों को 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में शपथ ग्रहण करना है.

बाईट - अब्बास अंसारी (बसपा नेता)

रिपोर्ट - महितोष मिश्र (9651426514)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.