मऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज यानी शनिवार को जिले के रामपुर बेलौली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इतना ही नहीं इस अवसर पर वह किसानों संग संवाद भी करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश अध्यक्ष की जनसभा के लिए पांडाल व भव्य मंच तैयार किया गया है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से मंच बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों को बैठने के लिए 5 हजार कुर्सियां लगाई गईं हैं.
पूरी हुई तैयारियां
इस दौरान जनसभा में पश्चिम से आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग के लिए पुलिस चौकी के समीप एवं पूरब से आने वाले लोगों के लिए चट्टी से पश्चिम बेल्थरारोड मार्ग पर व्यवस्था की गई है. वहीं वीआईपी लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय के सामने की गई है. इस दौरान पार्टी के बीस कार्यकर्ता सुरक्षा के तौर पर लगे रहेंगे.
जोरदार स्वागत की है तैयारी
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और कार्यक्रम संयोजक भरत ने बताया कि आजमगढ़ जनपद की सीमा पर रामनगर के पास मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए यहां से एक हजार मोटरसाइकिल एवं दो सौ चार पहिया वाहनों का काफिला जाएगा. इससे इतर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए जगह-जगह तैयारियां की गईं हैं.
सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
कार्यक्रम संयोजक भरत ने बताया कि मधुबन में दोनों शहीद स्थलों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वे रामपुर बेलौली पहुंचेंगे. यहां वह सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहां से पैदल चलते हुए पंडाल में पहुंचेंगे. रास्ते में 400 महिलाओं द्वारा उनके ऊपर पुष्प वर्षा भी की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए दूसरे सांस्कृतिक मंच से लोकगीत के जाने-माने कलाकार मदन राय स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे.