मऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी बुधवार को कार्यकर्ताओं से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पुरानी तहसील के एक निजी प्लाजा में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के संकेत दिए. वहीं, अप्रैल-मई तक निकाय चुनाव भी संपन्न होने की संभावना जताई. इससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर से ओमप्रकाश राजभर का नया ठिकाना भाजपा हो सकती है.
दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी पहली बार जिले में पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ा समुद्र है. जो उसके विचारों से सहमत है, उसे अपने साथ रखेंगे. ओमप्रकाश राजभर पुराने साथी हैं और साथ में रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई भी अछूत नहीं है. उनके इस वक्तव्य से कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनाव में ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से भाजपा के सहयोगी हो सकते हैं.
2019 के चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने महागठबंधन किया था. फिर भी भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की थी. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने 70 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जिताई हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सारी सीटें जीतेगी. कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल की पदयात्रा उत्तर प्रदेश के दो से तीन जिलों में ही आई. यह यात्रा क्या प्रभाव डालेगी. भीषण ठंड में भी राहुल गांधी के हाफ टीशर्ट पहनने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ जितने लोग हैं, सभी को ठंड लग रही है.
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा के अधिकृत पेज से माताओं और बहनों के प्रति जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल हुआ है, उस मामले में ही दोषी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. लेकिन, अराजकता फैलाने की इजाजत सरकार नहीं देगी.
यह भी पढ़ें: कोतवाली में भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने पीटा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा