मऊ : जिले में एक बीजेपी नेता का बार बाला के डांस पर पैसा लुटाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बार बाला ठुमके लगा रही है, और बीजेपी नेता आलोक जयसवाल हर ठुमके पर पैसा लुटाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गईं हैं.
बीजेपी नेता का बार बाला पर पैसा लुटाते वीडियो वायरल
कोरोना महामारी के इस आपदा काल में चारों तरफ जनता अपने जनप्रतिनिधियों को सहायता के लिए खोज रही है. लेकिन लोगों को इनसे मुलाकात दूर-दूर तक नहीं हो पा रही है. जनप्रतिनिधि कोरोना के डर से जनता की सहयोग से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन भाजपा के एक नेता अपने रंगबाजी में मस्त हैं. उन्हें कोरोना का कोई डर नहीं है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात, बार बालाओं पर पैसे लुटाते ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं. जिले के दिग्गज भाजपा नेता आलोक जायसवाल का बार बालाओं संग ठुमका लगाते, वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि है आलोक जयसवाल
वायरल वीडियो में पैसे लुटाते नजर आ रहे बीजेपी नेता आलोक जयसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि है. आलोक मऊ जिले के बीजेपी के कद्दावर नेताओं में एक हैं. आलोक जयसवाल का बार बालाओं संग ठुमके लगाते वीडियो मऊ में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि कोरोना महामारी के आपदा काल में बीजेपी के मंत्री और विधायक जनता के बीच से लापता हैं. विपक्षी पार्टियों और करणी सेना द्वारा लगातार खोजी अभियान जारी है. इसी बीच इस वायरल वीडियो ने राजनीति को गरमा दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिना OTP के भी निकाले जा सकते हैं खाते से रुपये, इस तरह करें बचाव
वायरल वीडियो पर बीजेपी नेता आलोक जयसवाल का कहना है कि वो बीते शाम अपने दोस्त की शादी में उपस्थित थे. वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित था वहीं का वीडियो है. जिस तरीके से यह प्रचारित किया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है.