ETV Bharat / state

बीजेपी ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

मऊ में पार्टी से बगावत कर पंचायत चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और उनके सहयोगियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:42 AM IST

बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया
बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया

मऊ: जिले में भाजपा का समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी न बनाए जाने से तमाम कार्यकर्ता पार्टी में उपेक्षा से नाराज हैं. वो पार्टी के आधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. अब भाजपा में रहकर पार्टी से बगावती तेवर अपनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों और उनके सहयोगियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया
बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ विभिन्न चुनावी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. ये लोग वर्तमान, पूर्व के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता हैं. ये या तो स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं या अपने परिवार के व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक के परिजन सहित 11 को पार्टी से किया निष्कासित

ये किए गए निष्कासित

इसमें वॉर्ड नंबर एक दुबारी से रामप्रवेश यादव सदस्य, वॉर्ड नंबर दो धर्मपुर विशुनपुर से कन्हैया पर्वत पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर चार मर्यादपुर से रामविलास गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर आठ बेलौझा से हरिकेश राजभर मंडल मंत्री भाजपा, वॉर्ड नंबर नौ रतनपुरा से अनिल यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर 16 दरगाह से प्रशांत गुप्ता जिला मंत्री भाजपा, वॉर्ड नंबर 17 रसूलपुर से सूरजनाथ शास्त्री पूर्व संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ.

इसे भी पढ़ें-विधायक के भाई सहित 26 भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित

वॉर्ड नंबर 19 सियरही बर्जला से मनोज यादव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर 21 अमिला से अखिलेश कुशवाहा जिला मंत्री किसान मोर्चा, वॉर्ड नंबर 23 नदवा सराय से दिनेश चौहान मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर चौबीस मढ़ा पट्टी से मंगल सोनकर पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, वॉर्ड नंबर तैतीस रैकवारेडीह से रामकृष्ण सिंह गोलू सेक्टर प्रभारी तथा राधेश्याम मौर्य जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने दी है.

मऊ: जिले में भाजपा का समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी न बनाए जाने से तमाम कार्यकर्ता पार्टी में उपेक्षा से नाराज हैं. वो पार्टी के आधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी होकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. अब भाजपा में रहकर पार्टी से बगावती तेवर अपनाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागियों और उनके सहयोगियों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया
बीजेपी ने बागियों को पार्टी से निष्कासित किया

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ विभिन्न चुनावी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. ये लोग वर्तमान, पूर्व के पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता हैं. ये या तो स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं या अपने परिवार के व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-भाजपा विधायक के परिजन सहित 11 को पार्टी से किया निष्कासित

ये किए गए निष्कासित

इसमें वॉर्ड नंबर एक दुबारी से रामप्रवेश यादव सदस्य, वॉर्ड नंबर दो धर्मपुर विशुनपुर से कन्हैया पर्वत पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर चार मर्यादपुर से रामविलास गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर आठ बेलौझा से हरिकेश राजभर मंडल मंत्री भाजपा, वॉर्ड नंबर नौ रतनपुरा से अनिल यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर 16 दरगाह से प्रशांत गुप्ता जिला मंत्री भाजपा, वॉर्ड नंबर 17 रसूलपुर से सूरजनाथ शास्त्री पूर्व संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ.

इसे भी पढ़ें-विधायक के भाई सहित 26 भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित

वॉर्ड नंबर 19 सियरही बर्जला से मनोज यादव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर 21 अमिला से अखिलेश कुशवाहा जिला मंत्री किसान मोर्चा, वॉर्ड नंबर 23 नदवा सराय से दिनेश चौहान मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, वॉर्ड नंबर चौबीस मढ़ा पट्टी से मंगल सोनकर पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, वॉर्ड नंबर तैतीस रैकवारेडीह से रामकृष्ण सिंह गोलू सेक्टर प्रभारी तथा राधेश्याम मौर्य जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.