ETV Bharat / state

Firing In Mau: मऊ में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप - Firing In Mau

उत्तर प्रदेश के जिले मऊ में रंजिश के चलते दो युवकों को गोली मारी गई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Firing In Mau
Firing In Mau
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:25 PM IST

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के नंदौर चट्टी के पास रविवार देर शाम उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया. जब मतूरी गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचा मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार देर शाम घर जाते समय दो युवकों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगी. जबकि दूसरे युवक के सिर में छर्रा लगा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने आगे कहा कि चिकित्सकों के मुताबिक अब घायल युवक की हालत पहले से ठीक है और खतरे से बाहर हैं. कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. जबकि घायल युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Liquor shops closed on Holi: आठ मार्च को शराब की दुकाने रहेंगी बंद

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के नंदौर चट्टी के पास रविवार देर शाम उस वक्त लोगों में हड़कंप मच गया. जब मतूरी गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचा मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार देर शाम घर जाते समय दो युवकों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लगी. जबकि दूसरे युवक के सिर में छर्रा लगा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने आगे कहा कि चिकित्सकों के मुताबिक अब घायल युवक की हालत पहले से ठीक है और खतरे से बाहर हैं. कहा कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. जबकि घायल युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Liquor shops closed on Holi: आठ मार्च को शराब की दुकाने रहेंगी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.