मऊ: जिले में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत प्रशासन ने शहरी इलाकों में मंगलवार से बैंक को खोले जाने की अनुमति दी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन समाप्त हो गया है, लेकिन 29 स्थानों पर अभी भी हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित है. इन क्षेत्रों में सारे नियमों को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शहर के सभी बैकों को मंगलवार से खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है.
बैंक को समाजिक दूरी का पालन करने, मास्क और ग्लव्स लगाने के नियम का पालन करने का आदेश दिया गया है. बैंक इन सभी नियमों का पालन करते हुए अपने बैकिंग का काम शुरू करेगा. इसके बाद जैसे-जैसे स्थिति ठीक होती जायेगी, वैसे-वैसे बाजारों खोलने की कोशिश की जायेगी.