ETV Bharat / state

ट्रेन के सामने स्टंट करने की कोशिश, गाड़ी के उड़े परखच्चे - रेलवे ट्रैक पर स्टंट

यूपी के मऊ जिले में रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर रहे कुछ युवक ट्रेन की तेज रफ्तार देखकर कार छोड़ भाग खड़े हुए. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पहुंची पुलिस गाड़ी नंबर से मालिक को पहचानने की कोशिश कर रही है.

कार से रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की कोशिश.
कार से रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की कोशिश.
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:02 PM IST

मऊ: जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बेलचौरा रेलवे ट्रैक के पास शनिवार को रफ्तार से आती हुई ट्रेन के सामने कुछ युवक कार से स्टंट कर रहे थे. जब तक युवक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी. ट्रेन की रफ्तार देख युवक कार ट्रैक पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

शहरों में आए दिन युवकों द्वारा स्टंट की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही वाक्या शनिवार को जिले के बेलचौरा के पास रेलवे ट्रैक पर देखने को मिला, जब कुछ मनबढ़ युवक सूरत से दरभंगा जा रही 19045 तेज रफ्तार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कार से स्टंट करने लगे. लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवकों के होश उड़ गए. जब तक वह कार संभाल पाते तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी. ऐसे में युवकों ने कार छोड़कर भागने में ही भलाई समझी. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस बड़ी दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. गाड़ी की पहचान triber UP 54 AK 6964 के रुप में की गई है.

कार से रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की कोशिश.

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि लगभग शाम 4 बजे किलोमीटर संख्या 3/ 14 से गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में कार को ट्रैक पर चढ़ाकर खुरहट की ओर ले जा रहा था. उधर से ट्रेन आती देख ड्राइवर गाड़ी को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. गाड़ी मालिक की पहचान आरटीओ के माध्यम से की जा रही है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

मऊ: जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बेलचौरा रेलवे ट्रैक के पास शनिवार को रफ्तार से आती हुई ट्रेन के सामने कुछ युवक कार से स्टंट कर रहे थे. जब तक युवक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी. ट्रेन की रफ्तार देख युवक कार ट्रैक पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए. इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

शहरों में आए दिन युवकों द्वारा स्टंट की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही वाक्या शनिवार को जिले के बेलचौरा के पास रेलवे ट्रैक पर देखने को मिला, जब कुछ मनबढ़ युवक सूरत से दरभंगा जा रही 19045 तेज रफ्तार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कार से स्टंट करने लगे. लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवकों के होश उड़ गए. जब तक वह कार संभाल पाते तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी. ऐसे में युवकों ने कार छोड़कर भागने में ही भलाई समझी. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस बड़ी दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. गाड़ी की पहचान triber UP 54 AK 6964 के रुप में की गई है.

कार से रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की कोशिश.

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि लगभग शाम 4 बजे किलोमीटर संख्या 3/ 14 से गाड़ी का ड्राइवर नशे की हालत में कार को ट्रैक पर चढ़ाकर खुरहट की ओर ले जा रहा था. उधर से ट्रेन आती देख ड्राइवर गाड़ी को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. गाड़ी मालिक की पहचान आरटीओ के माध्यम से की जा रही है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.