मऊ : थाना दक्षिणटोला अंतर्गत बड़ा गांव के महिला प्रधान प्रत्याशी के पति को बदमाश उठा ले गए. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब प्रधान प्रत्याशी के पति जनसंपर्क कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बड़ा गांव से महिला प्रधान प्रत्याशी नीतू राय के पति पद्माकर राय जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए थे. इसी दौरान 4 बाइक पर सवार 11 बदमाशों ने सरेराह असलहे के बट से मार कर उन्हें घायल कर दिया और फिर उठा ले गए.
ये भी पढ़ें : फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को जमानत
आज दाखिल होगा पर्चा
बता दें कि आज सुबह पद्माकर राय की पत्नी नीतू राय का पर्चा दाखिला होना था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. फिलहाल जिले के सभी रास्तों की नाकाबंदी कर दी गई है.