मऊ: शासन के निर्देश पर जनपद सहित अगल-बगल के जनपदों में गिरोह के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर अवैध और फर्जी लाइसेंसी असलहों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित त्रिदेव कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक पंकज सिंह का शस्त्र जब्त किया गया. इसके साथ ही कारतूस का हिसाब न देने पर मुकदमा दर्ज किया गया.
त्रिदेव कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक पर मुकदमा दर्ज
शासन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सरायलखंसी थाने की पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. बुधवार को त्रिदेव कंस्ट्रक्शन फर्म के मालिक पंकज सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी भीटी भुजौटी की लाइसेंसी रायफल और कारतूसों के बारे में जांच की गई. जांच के दौरान पंकज सिंह पुलिस टीम को कारतूसों का हिसाब देने में असमर्थ रहे. इस पर उक्त असलहे और तीन जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया गया. साथ ही उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके अलावा शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है.
त्रिदेव कंस्ट्रक्शन फर्म के पूर्व मालिक राजन सिंह और उमेश सिंह निवासी खरगजेपुर थाना सरायलखंसी जोकि मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य थे. इनके खिलाफ थाना दक्षिणटोला क्षेत्र अन्तर्गत हुए एक हत्या के मामले में आरोपी होने के कारण फर्म से निस्कासित कर दिया गया था. वर्तमान में पंकज सिंह और रामपरिख सिंह त्रिदेव कंस्ट्रक्शन फर्म के 50-50 प्रतिशत के मालिक हैं.