मऊ: जिले में रविवार की शाम को कोतवाली परिसर में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को मद्देनजर रखते हुए शहर में सोमवार से पूर्णतय: लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शहर में लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. अब तक जिले में मिले कुल 167 पॉजिटिव मरीजों में 65 अकेले शहर क्षेत्र में मिले हैं. शहर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 83 है, जबकि कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मृत्यु हुई है. शहर के कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी लोगों की ओर से की जा रही लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं. लोगों की ओर से बैरियर खोलकर आवाजाही की जा रही है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में 15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंदी रहेगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में सभी वार्डों में नगर पालिका के सभासद व कुछ और समाजसेवियों को निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए जिले में बनाई गई निगरानी समितियों की ओर से की जा रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अतुल वत्स ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा 6 जुलाई से नगर क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. समितियों के अध्यक्षों को बुलाकर उनकी जिम्मेदारियों को तय किया गया है. जरूरत के सामानों के लिए प्रशासन द्वारा चयनित दवा, किराना की दुकानें खोलने के लिए सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक का समय बताया गया है.
रविवार की शाम जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर में जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में एडीएम, एडिशनल एसपी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, नगर पालिका के चेयरमैन व अधिशासी अभियंता समेत नगर क्षेत्र के संबंधित थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.