ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे अजय कुमार लल्लू - मऊ में जमीन का अधिग्रहण

यूपी के मऊ में किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मऊ पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों के हक के लिए आंदोलन करने का ऐलान भी किया.

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे अजय कुमार लल्लू
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:54 PM IST

मऊः फोरलेन निर्माण में जमीन का मुआवजा न मिलने से किसान आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं आंदोलन को धार देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार दोपहर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई मऊ से लेकर लखनऊ तक लड़ी जाएगी.

अधिग्रहित जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये.

लगभग तीन हेक्टेयर जमीन पर कब्जा
सैकड़ों किसानों की जमीन लगभग तीन हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास की है. दो बार गजट होने के बाद भी दो ग्राम रेवरीडीह व सहरोज के किसानों की जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इससे नाराज किसान पांच जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

अधिग्रहण से पहले देना होता है नोटिस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने बताया की भूमि अधिकरण अधिनियम के तहत पहले किसानों को नोटिस दिया जाता है. इसके बाद 75% गांव के किसानों का हस्ताक्षर लेना आवश्यक है. तभी भूमि का अधिग्रहण किया जा सकता है. सरकार मऊ के किसानों की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर फोरलेन का निर्माण करा रही है.

किसानों के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस इस बात को लेकर संवेदनशील है. इनकी मांगे अगर नहीं मानी जाएंगी तो मऊ से लेकर लखनऊ तक आंदोलन की रणनीति बनेगी. किसानों के इस आंदोलन में जान फुंकने कांग्रेस के नेताओं ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर दी है. अब देखना होगा कि इन लोगों को कब तक न्याय मिलेगा.

मऊः फोरलेन निर्माण में जमीन का मुआवजा न मिलने से किसान आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं आंदोलन को धार देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार दोपहर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई मऊ से लेकर लखनऊ तक लड़ी जाएगी.

अधिग्रहित जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये.

लगभग तीन हेक्टेयर जमीन पर कब्जा
सैकड़ों किसानों की जमीन लगभग तीन हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास की है. दो बार गजट होने के बाद भी दो ग्राम रेवरीडीह व सहरोज के किसानों की जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इससे नाराज किसान पांच जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

अधिग्रहण से पहले देना होता है नोटिस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने बताया की भूमि अधिकरण अधिनियम के तहत पहले किसानों को नोटिस दिया जाता है. इसके बाद 75% गांव के किसानों का हस्ताक्षर लेना आवश्यक है. तभी भूमि का अधिग्रहण किया जा सकता है. सरकार मऊ के किसानों की जमीन जबरदस्ती कब्जा कर फोरलेन का निर्माण करा रही है.

किसानों के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस इस बात को लेकर संवेदनशील है. इनकी मांगे अगर नहीं मानी जाएंगी तो मऊ से लेकर लखनऊ तक आंदोलन की रणनीति बनेगी. किसानों के इस आंदोलन में जान फुंकने कांग्रेस के नेताओं ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर दी है. अब देखना होगा कि इन लोगों को कब तक न्याय मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.