मऊ: जिले में आइकॉन नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल में कई विभाग संचालित हो रहे थे. एक चिकित्सक के नाम पर सभी विभाग चलाए जा रहे थे. वहीं प्रशासन ने अस्पताल को मरीजों से खाली करवा कर उसे सीज करते हुए अपना ताला जड़ दिया. मरीजों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
कुछ मरीजों को आइसीयू में भी भर्ती कराया गया, जिन्हें कोई परेशानी न होने की बात कहकर छोड़ दिया गया. अस्पताल पर कार्रवाई होते ही संचालक राहुल शुक्ला वहां से फरार हो गया. कुछ देर बाद प्रशासन द्वारा राहुल शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में 6 कर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज
संचालक के विरुद्ध की गई कानूनी कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र सिंह की अगुवाई में अस्पताल को सीज किया गया. साथ ही संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें:- युवतियों को अब घर तक पहुंचाएगी यूपी पुलिस की 112 नंबर सेवा