ETV Bharat / state

मऊ में एडीजी ने की बैठक, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी करें स्वागत - administration alert regarding judgement of ayodhya dispute case in mau

वाराणसी जोन के एडीजी ब्रजभूषण संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी शनिवार को मऊ पहुंचे. इस दौरान शाही कटरा मैदान में अल्पसंख्यकों और सभी धर्मों के लोगों के साथ अयोध्या मामले को लेकर जनसभा की गई.

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर जनसभा
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:44 PM IST

मऊ: जिले की जनता दंगों का दंश कई बार झेल चुकी है. इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसी तैयारी के साथ शासन के आलाधिकारी जिले में सभी धर्मों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. शनिवार सुबह वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी मऊ पहुंचे.

जिले में पुलिस ने की जनसभा.

इसे भी पढ़ें- पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री रिजवी का बयान, 'पक्ष में आए फैसला तो भी राम मंदिर निर्माण के लिए दें जमीन'

अयोध्या फैसले को लेकर जनसभा का आयोजन
जिले के शाही कटरा मैदान में अल्पसंख्यकों और सभी धर्मों के लोगों के साथ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर जनसभा की गई. जनसभा में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने की अपील की गई. इसका उद्देश्य था कि फैसला चाहे राम जन्मभूमि के पक्ष में या फिर बाबरी मस्जिद के पक्ष में आए, सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना है.

एडीजी वाराणसी जोन कहा कि
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिसको लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं. पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, ऐसी उम्मीद कर रहे हैं.

शाही कटरा के मौलाना ने कहा कि
शाही कटरा के मैदान से जब अमन और शांति के पैगाम का फैलता है, तो पूरे हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलता है. इसलिए सभी से अपील करते हैं कि शांति और अमन-चैन बनाए रखें.

मऊ: जिले की जनता दंगों का दंश कई बार झेल चुकी है. इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसी तैयारी के साथ शासन के आलाधिकारी जिले में सभी धर्मों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. शनिवार सुबह वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी मऊ पहुंचे.

जिले में पुलिस ने की जनसभा.

इसे भी पढ़ें- पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री रिजवी का बयान, 'पक्ष में आए फैसला तो भी राम मंदिर निर्माण के लिए दें जमीन'

अयोध्या फैसले को लेकर जनसभा का आयोजन
जिले के शाही कटरा मैदान में अल्पसंख्यकों और सभी धर्मों के लोगों के साथ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद को लेकर जनसभा की गई. जनसभा में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने की अपील की गई. इसका उद्देश्य था कि फैसला चाहे राम जन्मभूमि के पक्ष में या फिर बाबरी मस्जिद के पक्ष में आए, सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना है.

एडीजी वाराणसी जोन कहा कि
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिसको लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं. पुलिस किसी भी स्थिति के लिए तैयार है. पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, ऐसी उम्मीद कर रहे हैं.

शाही कटरा के मौलाना ने कहा कि
शाही कटरा के मैदान से जब अमन और शांति के पैगाम का फैलता है, तो पूरे हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैलता है. इसलिए सभी से अपील करते हैं कि शांति और अमन-चैन बनाए रखें.

Intro:मऊ - मऊ पर फिर ना लगे दंगे का दाग जिसको लेकर बड़े अफसरों की जनपद में कसरत शुरू हो गई है। शनिवार की सुबह वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण के संग डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी मऊ पहुंचे। शहर कोतवाली के शाही कटरा के मैदान में अल्पसंख्यकों वह सभी धर्मों के लोगों के साथ राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के जजमेंट आने के पहले जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रहे इसको लेकर एक जनसभा की।


Body:एडीजी वाराणसी जोन ब्रजभूषण के साथ आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी वह मऊ जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के संग पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य ने शाही कटरा के मैदान में जनपद के सभी मौलाना व रामलीला कमेटी व संभ्रांत नागरिकों के साथ फैसले के संदर्भ में एक मीटिंग किया इसका उद्देश्य सिर्फ फैसला जो भी आए चाहे राम जन्मभूमि के पक्ष में या बाबरी मस्जिद के पक्ष में सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना है। अति संवेदनशील जिला के लिस्ट में शुमार मऊ जनपद पर कहीं दंगे का दाग ना लग जाए इस वजह से शासन और प्रशासन की नजरें जनपद वासियों पर है बताते चलें कि मऊ जनपद दंगों का कई दंश झेल चुका है उसकी पुनरावृत्ति ना हो जाए इसी तैयारी के साथ शासन के आला अधिकारी मऊ में सभी धर्मों के साथ अलग अलग बैठक कर रहे हैं। इस संदर्भ में एडीजी वाराणसी जोन ब्रज भूषण ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है जिसको लेकर हम पूरी तरीके से तैयार हैं पुलिस भी किसी भी स्थिति में तैयार है। पूरे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहेगी ऐसी उम्मीद हम कर रहे हैं। मीटिंग में मंचासीन शाही कटरा के मौलाना इफ्तेखार अहमद मिफ़्तही बताया कि शाही कटरा के मैदान से जब अमन और शांति का पैगाम जब यहां से फैलता है तो पूरा हिंदुस्तान नहीं पूरे दुनिया में फैलता है यहां पर आला अधिकारी जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के फैसले के संदर्भ में शांति और अमन के लिए बैठकके की।


Conclusion:अति संवेदनशील व अफवाहों के शहर पर कहीं दंगे का दाग ना लग जाए इसी कवायद में पुलिस के अधिकारी जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के फैसले आने के पहले होमवर्क शुरू कर दिया है।

बाइट - 01 - ब्रज भूषण ( एडीजी वाराणसी जोन )
बाइट - 02 - इफ्तेखार अहमद मिफ़्तही (मौलाना शाही कटरा मस्जिद )

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.