मऊ: जिसे की पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी बृजभूषण के तेवर तल्ख रहे और उन्होंने मातहतों की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों की हिस्ट्री खंगाली जाए और उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाए. इसमें किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीओ व थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर गांवों का भ्रमण कर अराजकतत्वों को हर हाल में चिह्नित करें. यही नहीं जितने भी लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस हैं, उनके शस्त्र जमा कराएं जाएं.
पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों के आवास, मेस, आरटीसी व बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई को और बेहतर करने को कहा. इसके बाद वह आरआइ गार्ड में पहुंचे. यहां उनको गार्ड आफ आनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने आर्म्स स्टोर भी चेक किया. यहां आयोजित सैनिक सम्मेलन में लोगों की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. एक पुलिसकर्मी ने कहा कि उसकी बीबी गाजीपुर में तैनात है. ऐसे में उसकी तैनाती गाजीपुर कर दी जाए. उन्होंने उसका ट्रांसफर करने के लिए कागजी कोरम पूरा करने को एसपी से कहा. शाम को वह शहर कोतवाली पहुंचे. यहां साफ-सफाई ठीक पाई. इसके बाद दस्तावेजों को खंगाला तो प्रविष्टियां दर्ज नहीं मिली, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई.
एडीजी ने मातहतों को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर सभी प्रविष्टियां पूर्ण की जाएं. लंबित विवेचना का निस्तारण किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस कर्मियों द्वारा गांवों का भ्रमण कराया जाए. कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाए.