ETV Bharat / state

मऊः पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक ने की दोस्त की हत्या - अवैध संबंध के शक में हत्या

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में बीते दिनों पालीटेक्निक छात्र की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
एसपी मऊ
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 4:24 PM IST

मऊ: जिले मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व पॉलिटेक्निक छात्र विनोद साहनी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की राड भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

एसपी सुशील घुले ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को कोपागंज थाना क्षेत्र के पुराघाट नदी पुल के पास स्थित झाड़ियों से एक युवक का शव मिला था. बाद में इसकी पहचान विनोद साहनी पुत्र नंदलाल साहनी के रूप में हुई. वह विनोद दो दिन पहले ही घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था. विनोद का शव मिलने के बाद उसके पिता ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया था. हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने क्षेत्राधिकारी नंदलाल और कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया.

इसके लिए स्वाट टीम को भी लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के गांव के ही रहने वाले नगीना साहनी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि विनोद साहनी और नगीना साहनी आपस में मित्र थे. विनोद का नगीना की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर नगीना ने कई बार विनोद समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और विनोद की पत्नी से बात करता रहा. जिसके बाद से नगीना विनोद की हत्या करने की फिराक में था.

29 सितंबर को विनोद साहनी रात में मछली मारने के लिए नदी की तरफ जा रहा था. इस दौरान नगीना पहले से पुराने पुल के पास घात लगाए बैठा था. जब विनोद आया तो नगीना ने उसके ऊपर लोहे की राड से हमला बोल दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया. इसके बाद उसे घसीट कर नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजेश प्रसाद यादव, सर्वेश यादव, अनिल यादव, नीरज यादव, अजय यादव, नागेंद्र सिंह, उमरान खान, कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक, सर्वेश, रोहित कुमार, विजय, राम प्रसाद, मनीष शामिल थे.

मऊ: जिले मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व पॉलिटेक्निक छात्र विनोद साहनी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे की राड भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

एसपी सुशील घुले ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को कोपागंज थाना क्षेत्र के पुराघाट नदी पुल के पास स्थित झाड़ियों से एक युवक का शव मिला था. बाद में इसकी पहचान विनोद साहनी पुत्र नंदलाल साहनी के रूप में हुई. वह विनोद दो दिन पहले ही घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था. विनोद का शव मिलने के बाद उसके पिता ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया था. हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने क्षेत्राधिकारी नंदलाल और कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया.

इसके लिए स्वाट टीम को भी लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के गांव के ही रहने वाले नगीना साहनी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि विनोद साहनी और नगीना साहनी आपस में मित्र थे. विनोद का नगीना की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर नगीना ने कई बार विनोद समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और विनोद की पत्नी से बात करता रहा. जिसके बाद से नगीना विनोद की हत्या करने की फिराक में था.

29 सितंबर को विनोद साहनी रात में मछली मारने के लिए नदी की तरफ जा रहा था. इस दौरान नगीना पहले से पुराने पुल के पास घात लगाए बैठा था. जब विनोद आया तो नगीना ने उसके ऊपर लोहे की राड से हमला बोल दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया. इसके बाद उसे घसीट कर नदी में फेंक दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजेश प्रसाद यादव, सर्वेश यादव, अनिल यादव, नीरज यादव, अजय यादव, नागेंद्र सिंह, उमरान खान, कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक, सर्वेश, रोहित कुमार, विजय, राम प्रसाद, मनीष शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.