मऊ: हलधरपुर थाना क्षेत्र के अतरौवल पांडे गांव में एक मकान का लिंटर पड़ रहा था. इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घर के ही एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं घर के तीन बच्चे झुलस गए. तीनों को सीएचसी जोगापुर रतनपुरा में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
युवक छत में लोहे की छड़ को सीधा कर रहा था. अचानक उसके हाथ से छड़ ऊपर तार में छू गई और उसे करंट लग गया. करंट लगने से उसकी मौत हो गई. साथ ही घर के ही तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. बच्चों को प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र रतनपुरा में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए सदस्यों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.