मऊ: जनपद में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है. इन नए मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 489 हो गई है. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 160 है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि एंटीजन से 832 लोगों की जांच हुई थी. वहीं बीएचयू लैब से 263 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 24 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 489 हो गई है. इनमें से 323 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 160 मामले सक्रिय हैं.
सीएमओ के मुताबिक जनपद में अब तक 13,661 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 13,559 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें 489 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 13,931 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.