मऊ: जिले में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन काफी बेहाल है. हालात यह है कि रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार के पास कच्चा मकान ध्वस्त होने से उसमें दबकरके एक दंपति की मौत हो गई. वहीं बारिश के वजह से मऊ जंक्शन से 3 किलोमीटर दूरी पर रेलवे का ट्रैक भी धंस गया ,जिसके चलते मऊ गोरखपुर रेलवे ट्रैक पूरी तरीके से बंद है. मौके पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी धसे हुए मलबे को दुरुस्त करने में जुट गए हैं, ताकि रेल का आवागमन जल्द से जल्द शुरू हो सके.
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मऊ जंक्शन और इंदारा जंक्शन के बीच रेलवे का ट्रैक धंस गया है. जिसकी वजह से रेल परिवहन पूरी तरीके से बंद है. मऊ गोरखपुर शाहगंज रूट पर रेलवे संचालन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी गड्ढे को पाटने और रेन कट की वजह जानने में जुटे हुए हैं.
मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि दो ट्रैक है, जिनमें से एक का मरम्मत करके तुरंत चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं कोई दुर्घटना नहींं हुई है, लेकिन ट्रैक का मलबा धंसने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर सुबह ही दादर एक्सप्रेस इंदारा से मऊ की तरफ गुजरी, लेकिन कोई दुर्घटना नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-यूपी में बारिश का कहर: सीएम योगी का आदेश, फील्ड पर उतरकर राहत कार्य तेजी से कराएं अफसर
वहीं वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग सुबह टहलने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे गुजरे तो देखें कि रेलवे का मलबा 5 फुट नीचे धंसा हुआ है, जिसकी सूचना हम लोगों ने रेलवे के कर्मचारियों को दी. उसके बाद से यहां पर मौके पर रेलवे के अधिकारी आए और पूरी तरीके से रेलवे के आवागमन को रोका गया है.