ETV Bharat / state

मऊ में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, संख्या 500 के पार - unlock-3

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार को 16 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार से जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 505 हो गई है.

mau news
मऊ में मिले 16 नए कोविड पॉजिटिव.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:21 PM IST

मऊ: मऊ जिले में शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट में कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से 7 की एंटीजन टेस्ट और 9 का बीएचयू लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. रिपोर्ट मिलते ही संबंधित सीएससी प्रभारी अपने क्षेत्रों में जाकर कुछ संक्रमितों को होम आइसोलेशन और कुछ को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को 779 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. इसमें 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबिक 9 लोगों की रिपोर्ट बीएचयू लैब से मिली है. इस प्रकार से शनिवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, उसमें कहिनौर, नरईबांध ,रसडी, पिढ़वल, हेमई दोहरीघाट, रतनपुरा, बरडीहा और बहादुरपुर से एक-एक. वहीं पुलिस लाइन, धनेवा बहादुरपुर से दो-दो, जबकि सहादतपुरा आजमगढ़ मोड़ से तीन संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक यूनियन बैंक का कर्मचारी भी शामिल है.

सीएमओ ने बताया कि जिले से अभी तक 13,681 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है. इसमें 13,402 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें 13,174 निगेटिव पाए गए हैं. अब तक जनपद में कुल 505 पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 333 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, जबकि कुल एक्टिव की संख्या 166 है. वहीं अब तक 5242 लोगों की एंटीजन जांच की जा चुकी है.

घोसी कोतवाली में 14 पुलिसकर्मी संक्रमित
घोसी कोतवाली के एक और उपनिरीक्षक एवं एक आरक्षी को शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाया गया है. तीन उपनिरीक्षकों और 11 आरक्षियों के संक्रमित पाए जाने से यह संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

मऊ: मऊ जिले में शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट में कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से 7 की एंटीजन टेस्ट और 9 का बीएचयू लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. रिपोर्ट मिलते ही संबंधित सीएससी प्रभारी अपने क्षेत्रों में जाकर कुछ संक्रमितों को होम आइसोलेशन और कुछ को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को 779 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया. इसमें 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबिक 9 लोगों की रिपोर्ट बीएचयू लैब से मिली है. इस प्रकार से शनिवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, उसमें कहिनौर, नरईबांध ,रसडी, पिढ़वल, हेमई दोहरीघाट, रतनपुरा, बरडीहा और बहादुरपुर से एक-एक. वहीं पुलिस लाइन, धनेवा बहादुरपुर से दो-दो, जबकि सहादतपुरा आजमगढ़ मोड़ से तीन संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक यूनियन बैंक का कर्मचारी भी शामिल है.

सीएमओ ने बताया कि जिले से अभी तक 13,681 संदिग्धों का नमूना बीएचयू भेजा गया है. इसमें 13,402 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिनमें 13,174 निगेटिव पाए गए हैं. अब तक जनपद में कुल 505 पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 333 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, जबकि कुल एक्टिव की संख्या 166 है. वहीं अब तक 5242 लोगों की एंटीजन जांच की जा चुकी है.

घोसी कोतवाली में 14 पुलिसकर्मी संक्रमित
घोसी कोतवाली के एक और उपनिरीक्षक एवं एक आरक्षी को शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाया गया है. तीन उपनिरीक्षकों और 11 आरक्षियों के संक्रमित पाए जाने से यह संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.