मऊ: अनलॉक-1 में जनपद के शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. शनिवार को जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. इससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. बताया जा रहा है कि नए केसों में बाल संरक्षण गृह से एक किशोर भी शामिल है. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48 है.
ये इलाके बने हॉटस्पॉट
जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. शहर के चौक बाजार, मुंशीपुरा, दक्षिण टोला, बुनकर कालोनी, राजाराम पूरा, रघुनाथ, नवापुरा, डोमनपुरा, रौजा और पहाड़पुर मुहल्ले हाटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं. बता दें कि ये सभी इलाके शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र के में आते हैं. ऐसे में बाजार पूरी तरह बंद होने से जिले में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं.
जिले में फायर सर्विस के कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पुलिस विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है. अब तक जिले में 5,361 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 4,601 की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें से 116 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं इस महामारी ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 48 हो गई है. वहीं 65 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. संक्रमण में तेजी के साथ वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग में तेजी कर दी है. अब प्रतिदिन 200 से 250 लोगों की सैम्पलिंग करके बीएचयू जांच के लिए भेजा जा रहा है.
बाल संरक्षण गृह को किया गया सैनिटाइज
बाल संरक्षण गृह में एक किशोर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से बाल संरक्षण गृह को सैनिटाइज किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि संरक्षण गृह में आजमगढ़ से किशोर आया था. कोरोना संदिग्ध होने पर उसे अलग क्वारंटाइन किया गया था. इससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं था. एहतिहातन बाल संरक्षण गृह को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिले में 8 टीम विभिन्न स्थानों पर सैम्पलिंग में लगी हुई हैं.