मथुरा : दरअसल, ये घटना जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र की है. जहां बरारी चौकी में एक ललित शर्मा नाम के 24 वर्षीय युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. ये देख आसपास के लोगों ने आग लगाने से पहले ही युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस युवक पर ही मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी बरारी इंचार्ज जितेंद्र यादव के ऊपर युवक द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि, चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार युवक को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया.
घटना की जानकारी देते हुए रिफाइनरी थाना के क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि, बरारी चौकी के सामने एक व्यक्ति द्वारा अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. उपरोक्त व्यक्ति का नाम ललित शर्मा है और उम्र करीब 24 वर्ष है. ऐसा करते समय उसे लोगों द्वारा वहां रोक लिया गया. वहीं पुलिस ने चौकी के बाहर एकत्रित भीड़ को तितर-बितर किया. क्षेत्राधिकारी के अनुसार ललित शर्मा नामक युवक के विरुद्ध धारा 160, 269, 270, 285 और 336 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
![थाना रिफाइनरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-youth-triedto-commit-suicideby-putting-petrolon-thepost-1byte-visual-10057_26102020093209_2610f_1603684929_255.jpg)
युवक का आरोप है कि बरारी चौकी इंचार्ज के द्वारा लगातार परेशान किए जाने से परेशान होकर उसने चौकी के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवक ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इस संबंध में वह कई बार पुलिस के आलाधिकारियों से भी शिकायत कर चुका है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.