मथुराः मगोर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने थाने में जाकर दबंग युवकों की शिकायत की. वहीं, जब दबंग युवकों को थाने में शिकायत की जानकारी हुई, तो उसके बाद दबंग युवक पीड़ित के घर पहुंच गए और उसके घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद जब पीड़ित थाने पहुंचा, तो वहां पर भी कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला. अंत में थक हारकर पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई.
पीड़ित ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह अपने परिवार के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे. घर से कुछ दूरी पर गांव के ही कुछ आवारा किस्म के युवक खड़े हुए थे, जिन्होंने उनकी पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दिया. वहीं, जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दबंग युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली -गलौज की और जमकर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए.
आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन जैसे ही आरोपियों को पता चला कि पीड़ित ने उनकी शिकायत पुलिस से कर दी है, तो आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और जमकर मारपीट की. वहीं, जब पीड़ित एक बार फिर से आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंचा, तो वहां पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग में बन रहा था रोड़ा