मथुरा: जिले के महावन थाना क्षेत्र के रमचेलिया गांव का मामला है. थाने से 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए युवक की बरामदगी की मांग की. साथ ही थाने के सामने सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते युवक लापता हुआ है. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने बमुश्किल गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और धरना खत्म कराया.
क्या है पूरा मामला
रमचेलिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक 3 दिन पहले घर से घूमते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. युवक घूमते हुए राया के गांव अर्जुनिया पहुंच गया. ग्रामीणों ने युवक के इधर-उधर घूमने के कारण पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले आई .
परिजनों ने थाने का किया घेराव
थाने से युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो परिजन थाने पर युवक को लेने के लिए पहुंचे. युवक के थाने पर न मिलने से परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से युवक की बरामदगी की मांग की. तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला. गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर धरना शुरू कर दिया. घंटों तक युवक के परिजन सड़क पर बैठे रहे, जिसके चलते जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर युवक की बरामदगी का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया.