ETV Bharat / state

शराब पीने से किया मना तो कर दी युवक की हत्या, FIR दर्ज - बसेरा बैकुंठ कॉलोनी में युवक की हत्या

मथुरा में शराब को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की हत्या
युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 3:28 PM IST

मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan police station area) के अंतर्गत बसेरा बैकुंठ कॉलोनी के रहने वाले कन्हैया की हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवक ने शराब पीने से मना कर दिया था. इसी के चलते लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक

क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि कन्हैया नामक किशोर बड़े भाई के बेटे के जन्मदिन में आया था. जहां भाई के दोस्तों से शराब पीने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसी कड़ी में रविवार को सभी दोस्त किशोर की दुकान पर आए और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जबकि युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में नुकसान के डर से सरकार ने जीएसटी के छापों पर लगाई ब्रेक

मथुरा: जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan police station area) के अंतर्गत बसेरा बैकुंठ कॉलोनी के रहने वाले कन्हैया की हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवक ने शराब पीने से मना कर दिया था. इसी के चलते लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक

क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि कन्हैया नामक किशोर बड़े भाई के बेटे के जन्मदिन में आया था. जहां भाई के दोस्तों से शराब पीने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसी कड़ी में रविवार को सभी दोस्त किशोर की दुकान पर आए और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जबकि युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में नुकसान के डर से सरकार ने जीएसटी के छापों पर लगाई ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.