ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत - mathura latest news

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

करंट लगने से युवक की मौत.
करंट लगने से युवक की मौत.
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:48 PM IST

मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पलसो में उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय युवक कार्य करते वक्त छत के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि काफी शिकायतें करने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे पहले भी विद्युत लाइन बिजी होने के कारण काफी हादसे हो चुके हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पल्सर का रहने वाला 30 वर्षीय गिरधारी अपने प्लॉट में टीन शेड हटाकर भूसा भर रहा था. टीन शेड के ऊपर हाईटेंशन तार गया था, जिसके चलते टीन शेड में करंट आ गया. इससे गिरधारी करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत

अवर अभियंता अविनाश गुप्ता ने बताया कि, पलसो बिजली घर से सप्लाई जा रही थी. जहां पर लोगों ने तार के नीचे अपने मकान बना लिए हैं. जैसा कि संज्ञान में आया है, कोई व्यक्ति गाय को खिलाने वाला भूसे को इकट्ठा कर रहा था. इसी दौरान टीन शेड हाईटेंशन तार से छु गया और युवक को करंट लग गया. गांव वालों का कहना है कि वहां तार काफी नीची है. इसी को मद्देनजर रखते हुए लाइन को ऊंची कराने की व्यवस्था की जा रही है.

मथुराः गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पलसो में उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय युवक कार्य करते वक्त छत के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि काफी शिकायतें करने के बाद भी विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इससे पहले भी विद्युत लाइन बिजी होने के कारण काफी हादसे हो चुके हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पल्सर का रहने वाला 30 वर्षीय गिरधारी अपने प्लॉट में टीन शेड हटाकर भूसा भर रहा था. टीन शेड के ऊपर हाईटेंशन तार गया था, जिसके चलते टीन शेड में करंट आ गया. इससे गिरधारी करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत

अवर अभियंता अविनाश गुप्ता ने बताया कि, पलसो बिजली घर से सप्लाई जा रही थी. जहां पर लोगों ने तार के नीचे अपने मकान बना लिए हैं. जैसा कि संज्ञान में आया है, कोई व्यक्ति गाय को खिलाने वाला भूसे को इकट्ठा कर रहा था. इसी दौरान टीन शेड हाईटेंशन तार से छु गया और युवक को करंट लग गया. गांव वालों का कहना है कि वहां तार काफी नीची है. इसी को मद्देनजर रखते हुए लाइन को ऊंची कराने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.