मथुरा: जिले के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे की घटना है. 30 वर्षीय सुभाष नोएडा से बस के माध्यम से मथुरा आ रहा था. जब वह बस से महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उतरा तभी एक तेज रफ्तार कैंटर ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस जीप में टक्कर मार दी. जीप के आगे चल रहे सुभाष को पुलिस जीप से टक्कर लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर का रहने वाला 30 वर्षीय सुभाष नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था. वह छुट्टी लेकर मथुरा अपने घर आ रहा था. महावन थाना क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर अपने गांव जाने के लिए वह बस से उतर गया. सुभाष अपने गांव जाने के लिए कुछ दूर पैदल चल रहा था, तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस जीप सुभाष के पीछे-पीछे आ रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर ने अनियंत्रित होते हुए पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दी.
इस दौरान पुलिस जीप से सुभाष को टक्कर लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से चोटिल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.