मथुरा : वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा गांव के नजदीक प्यार ना मिलने पर एक प्रेमी ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मृतक किशोर के पास मिले सुसाइड नोट में किशोर ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रेमिका के माता-पिता सहित एक अन्य परिजन को बताया है. वहीं किशोर के परिजनों द्वारा प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. आप को बता दें कि कुछ दिन पूर्व प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही घर से फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस द्वारा बरामद किया गया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के छटीकरा गांव के जैंत चौकी के समीप सोमवार को रेलवे ट्रैक पर अज्ञात किशोर का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े, घड़ी, व चप्पल के आधार पर शव की पहचान भरतीया निवासी श्याम के रूप में की. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें किशोर ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका के माता-पिता और एक अन्य परिजन को बताया था.
जानकारी के अनुसार गांव की ही एक लड़की से किशोर का प्रेम संबंध था. परिजनों के अनुसार किशोर अपनी प्रेमिका के साथ तकरीबन 4 दिन पूर्व फरार हो गया था. जिसके बाद किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, कार्रवाई करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया था. इसके बाद से ही किशोर प्रेमिका के परिजनों से अपनी जान को खतरा बता रहा था. वहीं मृतक किशोर के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
परिजनों ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए मृतक किशोर के भाई प्रीतम सिंह ने बताया कि गांव में एक मंदिर था, जिसमें मृतक श्याम अक्सर जाया करता था. इसी दौरान गांव की एक लड़की से उसके प्रेम संबंध हो गए और कुछ दिन पूर्व वे दोनों फरार हो गए. किशोरी के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को बरामद कर लिया. इसके बाद से ही किशोरी के परिजन श्याम को धमकी दे रहे थे.
इसे भी पढे़ं- भाई ही निकला बहन का हत्यारा, प्रेम प्रसंग को लेकर किया था कत्ल
मामले में मृतक युवक के भाई ने कहा कि समझाने बुझाने के बाद राजीनामा हो गया और तकरीबन 3 लाख रुपए किशोरी के परिजनों को राजीनामा के लिए दिए गए. लेकिन उसके बाद भी किशोरी के परिजन श्याम को धमका रहे थे. हमें ऐसा लगता है कि किशोरी के परिजनों द्वारा ही श्याम की हत्या कर दी गई है और उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है.